19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीलेकणि, माकन, वी के सिंह, शत्रुघ्न सिन्हा ने भरा पर्चा

नयी दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, पूर्व सेना प्रमुख वी के सिंह, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और पत्रकार से नेता बने आशुतोष जैसे कांग्रेस, भाजपा तथा आम आदमी पार्टी के कुछ प्रमुख नेताओं ने लोकसभा चुनावों के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल किये. उद्योगपति एवं कांग्रेस के मौजूदा सांसद नवीन जिंदल भी हरियाणा के कुरुक्षेत्र […]

नयी दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, पूर्व सेना प्रमुख वी के सिंह, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और पत्रकार से नेता बने आशुतोष जैसे कांग्रेस, भाजपा तथा आम आदमी पार्टी के कुछ प्रमुख नेताओं ने लोकसभा चुनावों के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल किये.

उद्योगपति एवं कांग्रेस के मौजूदा सांसद नवीन जिंदल भी हरियाणा के कुरुक्षेत्र से नामांकन दाखिल कर चुनाव मैदान में कूद पडे, जबकि हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए राव इंद्रजीत सिंह ने आप नेता योगेन्द्र यादव से मुकाबले के लिए गुडगांव में अपना पर्चा भरा.

भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार की पटना साहिब सीट के लिए नामांकन पत्र भरा, लेकिन इस दौरान हिंसा हो गयी. नामांकन के लिए जा रहे अभिनेता से नेता बने सिन्हा को काले झंडे दिखाने वाले युवकों को उनके समर्थकों ने पीट दिया. कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रहे नंदन नीलेकणि उन 35 उम्मीदवारों में शामिल हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिले के तीसरे दिन आज अपना पर्चा भरा. नीलेकणि ने बेंगलूर दक्षिण सीठ से अपना पर्चा भरा है, जहां उनका मुकाबला पांच बार सांसद रहे भाजपा के उम्मीदवार अनंत कुमार से होगा.

दिल्ली में आज कई नामचीन लोगों ने पर्चा भरा. कांग्रेस के अजय माकन और संदीप दीक्षित, भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी और पत्रकार से नेता बने आप के आशुतोष ने अपने अपने पर्चे भरे.

नेशनल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष संगमा व्हील चेयर पर पर्चा भरने आये. वह मेघालय में परंपरागत तूरा क्षेत्र से उम्मीदवार हैं. इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व उन्होंने चार दशक से अधिक समय तक किया.

मौजूदा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री विन्सेंट एच पाला ने शिलांग सीट से नामांकन पत्र भरा. वह कांग्रेस उम्मीदवार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें