35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बायोलॉजी के प्रश्न ने परीक्षार्थियों को उलझाया

नीट यूजी : राज्य के 180 से अधिक सेंटरों पर ली गयी परीक्षा, कटऑफ 610 रहने की उम्मीद - परीक्षार्थियों के बीच बांटने के लिए लाये गये पेपर का

नीट यूजी : राज्य के 180 से अधिक सेंटरों पर ली गयी परीक्षा, कटऑफ 610 रहने की उम्मीद – परीक्षार्थियों के बीच बांटने के लिए लाये गये पेपर का बॉक्स इलेक्ट्रॉनिक लॉक तथा जीपीएस सिस्टम से था लैस था संवाददाता, पटना. मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए होनेवाले नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी 2024 का आयोजन रविवार को राज्य के 35 जिलों के 180 से अधिक सेंटरों पर किया गया. वहीं, पटना के 68 से केंद्रों पर परीक्षा हुई. परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5:20 बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच हुई. परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे गये थे. चार विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी से 50-50 प्रश्न पूछे गये. हर विषय में दो सेक्शन थे, सेक्शन ए और सेक्शन बी, सेक्शन ए में 35 सवाल थे, जो अनिवार्य था और सेक्शन बी में 15 सवाल थे, जिनमें से कोई 10 सवालों को हल करना था. कुल सभी विषय मिलाकर 200 में से 180 सवाल हल करने थे और टोटल मार्क्स 720 के थे. पिछले साल की तुलना में इस बार प्रश्न आसान पूछे गये थे. वहीं ज्यादातर छात्रों ने बताया कि बायोलॉजी के प्रश्नोें ने काफी उलझाया. बायोलॉजी के प्रश्न टाइम टेकिंग था. वहीं, कुछ परीक्षार्थियों ने कहा कि फिजिक्स के प्रश्न पत्र ने काफी उलझाया. फिजिक्स के प्रश्न पत्र का लैंग्वेज हार्ड था जिस वजह से काफी समय लिया. पल्लवी कुमारी ने बताया कि फिजिक्स के प्रश्न पत्र कठिन रहा तो केमिस्ट्री आसान था. बायो के प्रश्न पत्र लेंदी था. शेखर ने बताया कि फिजिक्स के प्रश्न पत्र को सॉल्व करने में काफी समय लगा. सुमन ने बताया कि प्रश्न पत्र मिला-जुला रहा हालांकि, फिजिक्स के प्रश्न काफी को सॉल्व करने में काफी समय लगा. बायोलॉजी प्रश्न को पढ़ने में स्टूडेंट्स को अधिक समय लगने के कारण टाइम मैनेजमेंट में परीक्षार्थी फेल हो गये. क्योंकि इसमें से आसान प्रश्नों का उत्तर देना था और हर प्रश्न को स्टूडेंट्स को पढ़ने पड़ा. परीक्षार्थियों ने कहा कि परीक्षा में 10 मिनट का समय कम-से-कम और बढ़ाया जाये. सभी प्रश्न एनसीइआरटी से पूछे गये थे. एक्सपर्ट ने कहा कि इस बार भी नीट का कटऑफ स्कोर 610 मार्क्स से आसपास रहने की उम्मीद है. पेपर का बॉक्स इलेक्ट्रॉनिक लॉक तथा जीपीएस सिस्टम से लैस था: गड़बड़ी को देखते हुए नीट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी. सभी सिस्टम एनटीए अपने हाथों में लिये हुए था. प्रश्नपत्र बाहर न हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे गये थे. परीक्षार्थियों के बीच बांटने के लिए लाये गये पेपर का बॉक्स इलेक्ट्रॉनिक लॉक तथा जीपीएस सिस्टम से लैस था. बॉक्स को खोलने के लिए एप का इस्तेमाल किया गया था. परीक्षा के दौरान हैंड डिटेक्टर से अभ्यर्थियों की जांच भी की गयी. सेंटर पर परीक्षार्थी द्वारा सेल्फ डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट भी देखा जा रहा था. एडमिट कार्ड के साथ-साथ डिक्लेरेशन फॉर्म दिखाने के बाद ही सेंटर पर इंट्री मिल रही थी. एआइ टूल्स से दिल्ली से भी निगरानी हो रही थी. परीक्षा शुरू और समाप्ति के बाद सड़क हो गया जाम सीसीटीवी और जैमर की निगरानी में नीट की परीक्षा हुई. सेंटर पर 12 बजे से ही इंट्री शुरू हो गयी थी. हालांकि कई सेंटरों पर काफी भीड़ भी लगी रही. इंट्री गेट पर ही परीक्षा के दौरान प्रतिबंधित सामानों की सूची को लगा दिया गया था. लेकिन परीक्षा समाप्त होने के बाद एनटीए द्वारा जारी गाइडलाइन की खूब धज्जियां उड़ीं. परीक्षा समाप्ति होने के आधे घंटे पहले 4:30 बजे से ही पैरेंट्स सेंटर के गेट पर खड़े हो गये, जिससे भीड़ लग गयी और सड़क जाम हो गया. खोलना पड़ा गया जूता और आभूषण कई सेंटर पर जूते और आभूषण पहन कर आने वाले स्टूडेंट्स को सेंटर के बाहर ही जूते उतारने पड़ गये. कई छात्राओं का आभूषण भी उतरवाया गया. परीक्षा में सभी परीक्षार्थी हॉफ टी-शर्ट में ही नजर आये. छात्रों को क्रॉस चेक करने के लिए डिजिटल सिग्नेचर से जांचा कराया गया. क्यूआर कोड से छात्र का एडमिट कार्ड और पहचान पत्र स्कैन किया गया. इन जिलों में हुई परीक्षा पटना, अररिया, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, पश्चिमी चंपारण, कैमूर, भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नवादा, पूर्णिया, समस्तीपुर, रोहतास, शेखपुरा, सीवान, सुपौल, गया, वैशाली (हाजीपुर), मधुबनी, नालंदा, सीतामढ़ी, वैशाली में 180 परीक्षा सेंटर बनाये गये थे. परीक्षा के दौरान पटना में दो प्रतिशत स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें