27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Weather Forecast Update: झारखंड-बिहार-यूपी में बारिश का अलर्ट, दिल्ली सहित अन्य राज्य का मौसम जानें

Weather Forecast Today Updates: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से प्री मानसून की बारिश ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत देने का काम किया है. झारखंड और बिहार में भी प्री मॉनसून की बारिश ने लोगों को राहत दी है. जानते हैं कि एमपी-यूपी सहित अन्य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम

लाइव अपडेट

इन राज्यों में बारिश की संभावना

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा,मध्य प्रदेश , झारखंड सहित कई राज्यों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक की कमी नजर आ रही है. मौसम विभाग की मानें तो इन सभी इलाकों में अगले कुछ दिनों तक मौसम सुहावना बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी कई जगहों पर बारिश की संभावना है.

लू चलने का कोई पूर्वानुमान नहीं

मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले तीन से चार दिनों में तापमान में मामूली वृद्धि होने का अनुमान व्यक्त किया है, इस दौरान तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, लेकिन अगले एक सप्ताह तक लू चलने का कोई पूर्वानुमान नहीं है.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है जिससे तापमान कम रहेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

चक्रवाती तूफान झारखंड के उत्तरी भाग में स्थित

मौसम केंद्र रांची के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि चक्रवाती तूफान झारखंड के उत्तरी भाग में स्थित है. एक टर्फ भी बना हुआ है. इसका असर झारखंड के पूर्वी हिस्से में है. इसका असर आसपास के कुछ जिलों में दिख रहा है. इस कारण राज्य के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. 25 मई से स्थिति में सुधार होगा. हालांकि, 28 मई तक कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होगी.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग ने (IMD) ने 25 मई को प्रदेश के 32 जिलों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है, जबकि 26 मई को प्रदेश भर में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है.

मध्य प्रदेश में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल शहर में बुधवार, 25 मई को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

झारखंड का मौसम

मौसम केंद्र, रांची ने झारखंड के कई जिलों में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही वज्रपात की भी संभावना विभाग की ओर से जतायी गयी है. इसको लेकर विभाग ने ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. 25 और 26 मई, 2022 को राज्य के पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं, 27 मई को राज्य के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश की संभावना है. इसके अलावा 28 मई को राज्य के पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है.

बिहार का मौसम

पटना और इसके आसपास के इलाके में मंगलवार की देर रात तेज आंधी आयी और झमाझम बारिश भी हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. उत्तर बिहार में बुधवार को भी तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है. इस दौरान बारिश और ठनके की भी आशंका है.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत बुधवार को भी जारी है. भारतीय मौसम विभाग की मानें तो झुलसा देने वाली गर्मी से अभी राहत जारी रहेगी. बुधवार को भी दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और तीखी धूप लोगों को परेशान नहीं करेगी. आज यहां का अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस, जबकि गुरुवार को अधिकतम 39 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना विभाग ने व्यक्त की है. इस पूरे सप्ताह हल्के बादलों की मौजूदगी रहेगी जो राहत देगी.

राजस्थान के कई हिस्सों में तेज अंधड़ के साथ बारिश

राजस्थान के कई हिस्सों में बीते सोमवार की रात तेज हवाओं के साथ अंधड़ और बारिश हुई जिसके कारण कई जगह पेड़ उखड़ गये और बिजली के पोल गिर गये, वहीं कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान अलवर, भरतपुर, बूंदी, बारां, धौलपुर, दौसा, करौली, टोंक, सवाई माधोपुर, झालावाड़ जिलों में मेघगर्जन/वज्रपात/अचानक तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई हैं.

बर्फबारी व बारिश से चारधाम यात्रा रुकी

बर्फबारी और बारिश से मंगलवार को चारधाम यात्रा रोक दी गयी और हजारों तीर्थयात्रियों को एहतियातन केदारनाथ तथा यमुनोत्री के मार्गों में बीच में रोक दिया गया. केदारनाथ में मंगलवार सुबह बर्फ गिरनी शुरू हुई थी, वहीं निचले इलाकों में बारिश शुरू हो गयी जिसके बाद अधिकारियों ने गौरीकुंड और सोनप्रयाग में यात्रियों को रोक लिया. यमुनोत्री जा रहे तीर्थयात्रियों को जानकीचट्टी में रोक लिया गया. बद्रीनाथ के आसपास के पहाड़ों पर भी बर्फ गिर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें