Weather Forecast Updates: दिल्ली में फिर से तेज हवाओं के साथ बारिश होने और आसमान में बादल छाए रहने से मौसम सुहावना हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र ने कहा है कि चार जून तक राजधानी में 'लू' की स्थिति लौटने की संभावना नहीं है. बिहार और झारखंड के भी कई इलाकों में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. जानें देश के अन्य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो रही है. बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया है, लोगों को भीषण गर्मी से राहत भी मिली है.
हरियाणा के हिसार, हांसी, सिवानी, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, कोसली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नारनौल, बावल समेत आसपास के इलाकों में मौसम करवट ले सकता है. आईएमडी का अनुमान है कि इन इलाकों में 30 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार से हल्की से मध्यम हवा चल सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि कई इलाकों में धूल भरी आंधी भी चल सकती है.
उत्तराखंड में देहरादून और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई . यहां दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के बीच बारिश के साथ जमकर ओले गिरे. काफी बड़े आकार के ये ओले लंबे समय तक गिरते रहे जिससे अनेक स्थानों पर कुछ देर के लिए सफेद चादर सी बिछ गयी. मौसम विभाग ने देहरादून और उसके आसपास के क्षेत्रों में दो जून तक आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओले गिरने का पूर्वानुमान जाहिर किया है .
हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में रात भर बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, हरियाणा के अंबाला, करनाल, पंचकूला, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में रातभर बारिश हुई. दोनों पड़ोसी राज्यों और उनकी राजधानी चंडीगढ़ में पिछले 10 दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है और तापमान सामान्य से कम ही दर्ज किया जा रहा है.
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश के आसार यहां हैं. इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत कई संभागों के जिलों में भी मौसम करवट ले सकता है. तेज हवाएं चलेंगी और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने राजस्थान में मंगलवार को भी आंधी और भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राजसमंद के कुम्भलगढ़ और पाली के एरिनपुरा में अधिकतम आठ सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी जबकि राज्य के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि हुई.
स्काइमेट वेदर के अनुसार,मंगलवार को राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छिटपुट स्थानों पर धूलभरी आंधी और छिटपुट बारिश की संभावना है. वहीं पश्चिमी हिमालय, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक में हल्की बारिश और हिमपात देखने को मिल सकती है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए