RR vs GT, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 24वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से हराया. टॉस गंवाकर गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 192 रन का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 155 रन ही बना पायी.
राजस्थान को हराकर गुजरात टाइटंस की टीम ने प्वाइंट टेबल में टॉप पर कब्जा कर लिया है. गुजरात की टीम 5 मैचों में 4 जीत और एक हार के बाद 8 अंक लेकर पहले स्थान पर पहुंची है. जबकि राजस्थान की टीम पहले स्थान से निचे खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है.
हार्दिक पांड्या के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर गुजरात टाइटंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से हराया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या के नाबाद 87 रन और अभिनव के 43 रनों की पारी के दमपर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 192 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 155 रन ही बना पायी. गेंदबाजी में गुजरात की ओर से डेब्यू करने वाले यश दयाल ने 4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट चटकाये. जबकि फर्ग्यूसन ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिये. हार्दिक पांड्या और शमी ने एक-एक विकेट लिये. राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने 54 रनों की पारी खेली.
लॉकी फर्ग्यूसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर राजस्थान को दो झटका दिया. पहले आर अश्विन को आउट किया, फिर जोस बटलर को अपना दूसरा शिकार बनाया. अटलर ने 24 गेंदों का सामना किया, जिसमें 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 54 रन बनाये. राजस्थान का स्कोर 3 विकेट पर 65 रन है.
हार्दिक पांड्या 52 गेंदों में 87 रनों की तूफानी पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 192 रन बनाया. हार्दिक पांडया ने 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन बनाये. गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड 12 रन बनाकर रन आउट हो गये, तो शुभमन गिल 13 रन बनाकर आउट हुए. विजय शंकर केवल दो रन बनाकर आउट हुए. हालांकि उसके बाद पांड्या और अभिवन मनोहर ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 86 रनों की उपयोगी साझेदारी बनी. अभिनव ने 28 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 43 रन की पारी खेली. डेविड मिलर ने 14 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 31 रन की पारी खेली. राजस्थान की ओर से कुलदीप सेन, युजी चहल और पराग ने एक-एक विकेट लिये.
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, मुंबई में खेला जाएगा. इस स्टेडियम में आईपीएल 2022 के 8 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें 5 मुकाबले पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीता है और तीन मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है. आज के मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.
गुजरात टाइटन्स के कम अनुभव रखने वाले बल्लेबाजों के लिये राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी से निपटना कड़ी चुनौती होगी. यह नयी टीम बल्लेबाजी में अपने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और पंड्या पर काफी निर्भर रही है. गिल शानदार फार्म में चल रहे हैं लेकिन तेजी से रन जुटाने के लिये मशहूर कप्तान बल्लेबाजी में ज्यादा सतर्क दिख रहे हैं और उनकी कोशिश पारी को गहराई देने की दिख रही है.
स्पिन विभाग की जिम्मेदारी सीनियर भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के कंधों पर है. चहल इस समय लीग के इस सत्र में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं, इस लेग स्पिनर ने 6.50 के इकोनोमी से 11 विकेट चटकाये हैं. अश्विन हालांकि ज्यादा विकेट नहीं झटक सके हैं लेकिन इस ऑफ स्पिनर ने विपक्षी टीम की रन गति पर लगाम लगायी है और उनकी इकोनोमी 6.87 रही है.
गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है जिसमें दोनों के पास पैना गेंदबाजी आक्रमण है. राजस्थान का इस सत्र में गेंदबाजी आक्रमण सर्वश्रेष्ठ में से एक रहा है जिसमें उनके सभी स्पिनरों और तेज गेंदबाजों ने सटीक प्रदर्शन किया है. अनुभवी ट्रेंट बोल्ट का नयी गेंद से दमदार प्रदर्शन जारी है और वह ‘स्लॉग ओवर' में भी इतने ही प्रभावशाली रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मैच में उनका शुरुआती स्पैल कातिलाना रहा जिसमें उन्होंने पहले ही ओवर में कप्तान लोकेश राहुल और कृष्णप्पा गौतम के विकेट झटक लिये. प्रसिद्ध कृष्णा ने भी झलक दिखायी कि उन्हें भारतीय क्रिकेट की अगली तेज गेंदबाजी सनसनी के रूप में क्यों देखा जा रहा है. बोल्ट के साथ दोनों ने रफ्तार और आक्रामकता के साथ गेंदबाजी की है. वहीं नये खिलाड़ी कुलदीप सेन ने भी साबित किया कि वह भी बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने का माद्दा रखते हैं.
देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए