37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Breaking News: CCL के बंद पड़े कोक प्लांट में दीवार गिरने से एक युवक की मौत, दूसरा घायल

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

CCL के बंद पड़े कोक प्लांट में दीवार गिरने से एक युवक की मौत, दूसरा घायल

गिरिडीह : सीसीएल कोलियरी इलाके में स्थित बंद पड़े कोक प्लांट में चोरी करने गये दो युवकों पर दीवार गिर गयी. एक के दबने से मौत हो गयी, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल बताया गया है. दीवार गिरने से घायल दोनों युवकों को आनन- फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने एक युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया. लेकिन, रास्ते में ही गंभीर रूप से घायल की मौत हो गयी है. दोनों युवक अकदोनीखुर्द के कोपा के रहने वाला बताया जा रहा है. हालांकि, आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है.

कोडरमा के नवलशाही में बुलेट चला रहे नाबालिग की पेड़ से टकराने से हुई मौत

मरकच्चो : कोडरमा जिला अंतर्गत नवलशाही थाना क्षेत्र के मरकच्चो- बरियारडीह मुख्य मार्ग स्थित परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय, देवीपुर के समीप एक बुलेट के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से बुलेट चला रहे नाबालिग की मौत हो गयी़  मृतक की पहचान गिरिडीह जिला के घोड़थ्म्बा ओपी क्षेत्र के पटमा गढ़हा जैरूवाडीह निवासी 17 वर्षीय प्रकाश यादव पिता अर्जुन यादव के रूप में की गयी है़  जानकारी के अनुसार, युवक बरियारडीह की ओर से बुलेट मरकच्चो की ओर जा रहा था़  प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बुलेट तेज रफ्तार में था. इसी दौरान बुलेट अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया़  जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया़  युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा 108 एम्बुलेंस बुलाकर इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

दुमका सेंट्रल जेल के संतरी पर अपराधियों ने चलायी गोली

दुमका : सेंट्रल जेल के मुख्य गेट पर तैनात संतरी के ऊपर बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली चलायी. हालांकि, इस गाेलीबारी में संतरी बाल-बाल बच गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके से दो खोखा बरामद किया. इस दौरान घटनास्थल पर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी भी पहुंचे और जांच पड़ताल तेज कर दी. इस जांच में सेंट्रल जेल के गेट पर लगे CCTV कैमरा खराब पाया गया.

गिरिडीह के डुमरी में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह : नक्सलियों ने पीएलजीए स्थापना दिवस को लेकर पोस्टरबाजी शुरू की है. डुमरी के एचएस जरुआडीह में नक्सलियों द्वारा पोस्टरबाजी करने से इलाके में दहशत का माहौल है. विद्यालय परिसर में लगाये गये पोस्टर की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच- पड़ताल शुरू कर दी है.

गिरिडीह की बालमुकुंद स्पंज आयरन फैक्ट्री के ठिकानों पर तीसरे दिन भी आईटी की कार्रवाई जारी

गिरिडीह के मंझलाडीह स्थित बालमुकुंद स्पंज आयरन फैक्ट्री के झारखंड, बिहार और बंगाल के कुल 14 ठिकानों पर आईटी की रेड़ तिसरे दिन भी जारी है. सूत्रों के अनुसार आईटी की टीम ने इस दौरान बंगाल के ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण को जब्त किया है.

स्वर्गीय समरेश सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राजेश ठाकुर व अनूप सिंह

बोकारो के पूर्व विधायक रहे समरेश सिंह की शव यात्रा आज उनके सेक्टर चार स्थित आवास से निकाली गई. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह उनकी शव यात्रा में शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि समरेश सिंह एक अभिभावक के समान थे और आंदोलनकारी के रूप में उन्हें जाना जाता था. आज हम लोगों ने एक राजनीतिक योद्धा खोया है. मजदूर और विस्थापितों की लड़ाई हमेशा लड़ते रहे इसकी कमी पूरी नहीं की जा सकती है. वहीं, बेरमो के विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने कहा कि उनसे उनका परिवारिक नाता रहा है. उनके जाने से उन्हें व्यक्तिगत क्षति हुई है. समरेश सिंह से हमारे पिता ने भी बहुत कुछ सीखने का काम किया था. आज उनके जाने से हम सभी दुखी हैं.

साहिबगंज के राजमहल कोर्ट पहुंची ईडी की टीम

साहिबगंज में ईडी की टीम आज राजमहल कोर्ट पहुंची है. बता दें कि गुरुवार को भी ईडी की टीम एसडीओ कोठी के निकट स्वीटी पैलेस में छापेमारी की थी.

पलामू में 17 व 18 दिसंबर को होगा राज्यस्तरीय सम्मेलन

पलामू के मेदिनीनगर में पीयूसीएल का राज्यस्तरीय सम्मेलन 17 व 18 दिसंबर को होगा. हाईकोर्ट के सेवा निवृत न्यायाधीश ब्रजभूषण सिंह , टीस के प्रोफेसर पुष्पेंद्र होंगे शामिल. यह जानकारी पीयूसीएल के जिला अध्यक्ष नंदलाल सिंह ने प्रेस वार्ता में दी. इस सम्मेलन में राज्य भर से करीब 50 सदस्य होंगे शामिल.

स्वर्गीय समरेश सिंह जी की निकली अंतिम यात्रा

बोकारो के पूर्व विधायक और भाजपा के संस्थापक सदस्य पूर्व विधायक समरेश सिंह का आज शव यात्रा उनके आवास सेक्टर 4 से निकली. यात्रा निकलने से पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया. श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में जमशेदपुर पूर्वी के पूर्व विधायक सरयू राय, धनबाद के भाजपा सांसद पशुपतिनाथ सिंह, खादी ग्राम उद्योग के पूर्व अध्यक्ष जयनन्दू सहित तमाम राजनीतिक दल के नेता शामिल रहे. समरेश सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार उनके गांव में किया जाएगा. बोकारो पुलिस के जवानों ने उन्हें तिरंगा शरीर में समर्पित कर उन्हें सम्मान दिया.

धनबाद के तोपचांची के जीटी रोड में ट्रक पलटा, एक की मौत

धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित दयाबस पहाड़ गांव के पास अहले सुबह बंगाल से आलू लेकर बिहार जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर बांका पुल में पचास फिट नीचे जा गिरा. इस घटना में बंगाल के बर्धमान जिला के मेमारी गांव निवासी ट्रक चालक की मौत हो गई. खलासी फूलचंद कुमार गंभीर रुप से घायल होकर ट्रक में फस गया. एनएचआई कर्मियों तथा ग्रामीणों की मदद से लहूलुहान अवस्था में निकालकर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया. जहा उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना पर तोपचांची थाना के सब इंस्पेक्टर अनिल विधार्थी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

JPSC द्वारा खड़िया विषय में आज असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए लिया जायेगा इंटरव्यू

जेपीएससी द्वारा खड़िया विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पांच पदों पर नियुक्ति के लिए आज इंटरव्यू लिया जायेगा. इस विषय में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों के कागजात का सत्यापन 28 नवंबर को किया गया था. वहीं, कुरमाली विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के दो पदों पर नियुक्ति के लिए एक दिसंबर को अभ्यर्थियों के कागजात का सत्यापन किया गया. इनका इंटरव्यू पांच दिसंबर को होगा. अन्य विषयों असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए सत्यापन व इंटरव्यू की तिथि बाद में घोषित की जायेगी.

नहीं रहे समरेश सिंह, आज होगा अंतिम संस्कार

झारखंड के पूर्व मंत्री सह बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह (81 वर्ष) का गुरुवार की सुबह 6:30 बजे बोकारो के सेक्टर 04 स्थित आवास में निधन हो गया. एक दिन पूर्व ही उन्हें रांची के मेदांता से इलाज करा कर घर लाया गया था. समरेश सिंह बोकारो समेत एकीकृत बिहार व झारखंड की राजनीति में दादा के नाम से जाने जाते थे. वहीं उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ आज किया जायेगा. इससे पहले सेक्टर 04 स्थित आवास से पैतृक आवास तक अंतिम यात्रा निकाली जायेगी. इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. कुछ ही देर में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास स्वर्गीय समरेश सिंह के आवास पहुंचेंगे.

खनन घोटाला मामले में विजय हांसदा से आज जेल में होगी पूछताछ

साहिबगंज खनन घोटाला मामले में इडी की टीम जेल में बंद गवाह विजय हांसदा से आज पूछताछ करेगी. विजय ने विष्णु यादव, पवित्र यादव, राजेश यादव, बच्चू यादव व पंकज मिश्रा के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया था. इसी को इडी ने आधार बनाकर मामले की जांच शुरू की थी. उधर, इस मामले में दुमका के डीआइजी सुदर्शन मंडल ने प्रेस वार्ता कर कहा था कि विजय हांसदा ने अधिवक्ता के माध्यम से केस को वापस ले लिया था, जबकि बुधवार को उसने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को आवेदन देकर कहा है कि उन्होंने केस वापस नहीं लिया है. वे केस लड़ना चाहते हैं. जब वे जेल से बाहर थे, तो पुलिस ने सादा कागज पर उनसे हस्ताक्षर करवा लिया था. उसी कागज पर केस वापसी की बात लिखकर उसका दुरुपयोग किया गया. इसी बात को लेकर इडी विजय हांसदा से पूछताछ करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें