मुख्य बातें
6 राज्यों की 7 विधानसभा, 3 लोकसभा सीटों पर मतगणना संपन्न हो गयी है. त्रिपुरा की 4 में से 3 सीटें बीजेपी ने और 1 सीट कांग्रेस ने जीती है. UP की दो लोकसभा सीटें भाजपा ने जीत ली है, पंजाब की संगरूर सीट AAP के हाथ से निकल गयी है. आंध्र में YSRC, झारखंड में कांग्रेस और दिल्ली में AAP ने जीत दर्ज की है.
