लाइव अपडेट
नालंदा में किसी ने डाला तालाब में जहर, तीन लाख से अधिक की मछलियों की मौत
नालंदा. बिहार के नालंदा में एक तालाब में करीब साढ़े तीन लाख रुपये से ज्यादा की मछलियों की मौत हो गई. घटना मानपुर थाना क्षेत्र पेडका गांव की है. जहां तालाब में असामाजिक तत्वों ने जहर डाल दिया. जिससे उसमें पल रही करीब साढ़े तीन लाख रुपये की मछलियों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. किसान का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है.
ई कौन हैं बाबा बागेश्वर, केंद्रीय मंत्री बोले- हमको इस बात की जानकारी नहीं
पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में 13 से 17 मई के बीच हनुमत कथा होने जा रहा है. 12 मई को बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री पटना आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री व आरा सांसद आर.के.सिंह से जब इस संबंध में पूछा गया तब वे कहने लगे कि ई बाबा बागेश्वर कौन हैं? हमको इस बात की जानकारी नहीं हैं. मैं किसी बागेश्वर बाबा को नहीं जानता.
तेजप्रताप ने बाबा बागेश्वर को बताया डरपोक और देशद्रोही
12 मई को बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री पटना आ रहे हैं. भगवत कथा कार्यक्रम 13 मई से 17 मई के बीच होना तय हुआ है. बिहार दौरे पर आ रहे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में एक बार फिर बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव खुलकर सामने आ गये हैं. तेजप्रताप ने धीरेंद्र शास्त्री को डरपोक और देशद्रोही तक कह दिया.
भागलपुर के बैरिया में भीषण अगलगी, कई घर जले
भागलपुर के बैरिया में भीषण अगलगी, कई घर जले. अगलगी के कारणों का पता नहीं चला है. अगलगी में कई मवेशियों के झुलसने की भी खबर आ रही है.
मुजफ्फरपुर के तालाब में मिला युवक का शव
मुजफ्फरपुर के तालाब में मिला युवक का शव. युवक की पहचान रौशन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मुंगेर DPO समेत दर्जन भर CDPO निलंबित
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने मुंगेर के डीपीओ को निलंबित कर दिया है. मुंगेर की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी वंदना पांडे के ऊपर कई मामलों में अनियमितता के आरोप हैं. विभाग द्वारा वंदना पांडे की निलंबन को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. मंत्री मदन सहनी ने कहा कि विभागीय जांच के बाद मुंगेर की डीपीओ पर बड़ी कार्रवाई की गई है.
भागलपुर में अनियंत्रित हाईवा ने 4 महिलाओं को कुचला, दो की मौके पर ही मौत
भागलपुर में अनियंत्रित हाईवा ने 4 महिलाओं को कुचला, दो की मौके पर ही मौत. यह हादसा सुल्तानगंज थानाक्षेत्र में गनगनिया के पास हुआ.
जमुई में मौत पर बवाल, पुलिस गाड़ी से कुचले जाने का आरोप
जमुई. जिले के खैरा थाना क्षेत्र में सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम पर हमला बोला गया. इस बीच एक आरोप है कि उत्पाद विभाग की टीम जिस गाड़ी से पहुंची थी उस गाड़ी से कुचल कर हरियाडीह गांव के ही निवासी एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. मृतक की पहचान हरियाडीह गांव निवासी सत्तर वर्षीय चंद्रिका रविदास के रूप में हुई है. वहीं विरोध में परिजनों ने पकरी एसएसबी जाने वाली मुख्य सड़क को जाम किया है.
नीतीश कुमार ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की है. विपक्षी एकता पर दोनेां सीएम की बातचीत हुई है.
कटिहार में ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूरों की मौत
कटिहार में भीषण हादसा हुआ है. फलका के मिश्री टोला में एक ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूरों की मौत की खबर सामने आ रही है.
मणिपुर से छात्र आए बिहार
मणिपुर में हिंसा के बीच बिहार के कई छात्रों को वापस लाने की मुहिम शुरू हो गयी है. बिहार सरकार की पहल पर इंडिगो के विशेष विमान से 20 से अधिक छात्र-छात्राओं को पटना लाया गया. बिहार सरकार अपने खर्च पर इन छात्रों को ला रही है.
जाति गणना पर बिहार सरकार की याचिका खारिज
बिहार में जाति गणना पर बिहार सरकार की याचिका पटना हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. इस मामले की सुनवाई अब 3 जुलाई को ही होगी. बिहार सरकार की याचिका को पटना हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को होनी थी. पटना हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद बिहार सरकार ने याचिका दायर की थी कि मामले की सुनवाई जल्द की जाए. इस याचिका को पटना हाईकोर्ट की ओर से खारिज कर दिया गया है. अब 3 जुलाई को ही इस मामले पर सुनवाई की जाएगी.
भागलपुर में सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत
भागलपुर में सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गयी. घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के घोरघट के पास मुख्य सड़क पर घटी है. एक अज्ञात वाहन ने मंगवार सुबह को 4 महिलाओं को रौंद दिया. जिसमें दो की मौत हो गयी.
फुलवारीशरीफ नगर परिषद चुनाव को लेकर लगेगा धारा 144
पटना: फुलवारीशरीफ नगर परिषद के वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन प्रक्रिया, संवीक्षा, नामांकन वापसी, प्रकाशन व प्रतीक आवंटन कार्य नौ मई से शुरू हो रहा है. यह कार्य 24 मई तक चलेगा और इस दौरान पटना सदर अनुमंडल कार्यालय में धारा 144 लागू रहेगी. इससे संबंधित आदेश पटन सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने जारी कर दिया है. इसके तहत कार्यालय परिसर में पांच या उससे अधिक लोग उपस्थित नहीं हो सकते है
आज भुवनेश्वर जाएंगे नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भुवनेश्वर जाएंगे. जहां ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से उनकी मुलाकात होगी. विपक्षी एकता के ही सिलसिले में पटनायक मुंबई भी जाएंगे जहां शरद पवार और उद्धव ठाकरे से वो मिलेंगे.
बिहार में जाति जनगणना को लेकर अहम सुनवाई आज
पटना हाईकोर्ट में आज बिहार में जाति जनगणना को लेकर अहम सुनवाई होगी. बिहार सरकार की ओर से जल्द सुनवाई करने की याचिका दायर की गयी थी. बता दें कि बिहार में जाति गणना पर पटना हाईकोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है.
जमुई में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला
जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के हरियाडीह गांव में अवैध शराब की सूचना पर सोमवार सुबह छापेमारी करने पहुंची उत्पाद पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान लोगों ने उत्पाद पुलिस की टीम पर पथराव किया व खूब हंगामा किया. पुलिस पदाधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की के दौरान उत्पाद पुलिस के एक जवान की वर्दी भी ग्रामीणों ने फाड़ डाली. हालांकि बाद में खैरा पुलिस तथा उत्पाद पुलिस के अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से सभी जवानों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
मणिपुर से बिहार लौटेंगे छात्र
बिहार सरकार ने मणिपुर में रह रहे बिहारी छात्रों को सकुशल बिहार लाने की व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर मणिपुर में अलग-अलग जगहों पर पढ़ाई कर रहे छात्रों को इंडिगो के विशेष विमान से पटना लाया जा रहा है. मणिपुर के अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ रहे बिहार के छात्रों को बसों के जरिये पहले इंफाल एयरपोर्ट लाने की व्यवस्था होगी. मंगलवार की सुबह 8:30 बजे मणिपुर से पटना के लिए इंडिगो का विशेष विमान उड़ान भरेगा और करीब 10:15 बजे पटना हवाई अड्डा पहुंचेगा
सारण में किशोरी के साथ गैंगरेप,प्राथमिकी दर्ज
छपरा. बनियापुर थाना क्षेत्र के सतुआ में नाबालिग किशोरी के साथ गैंग रेप करने का मामला सामने है. घटना रविवार की देर रात्रि की बतायी जाती है. इधर मामले की सूचना पर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जबकि पीड़ित किशोरी को मेडिकल जांच के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है. पीड़ित किशोरी के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें गांव के ही तीन युवकों को नामजद किया गया है.
जमुई में महिला डॉक्टर ने की खुदकुशी
जमुई. बांका जिले के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेसर में पदस्थापित एक महिला चिकित्सक ने सोमवार देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जमुई शहर के सिरचंद नवादा मोहल्ला स्थित उसके घर से महिला चिकित्सक का शव बरामद किया गया है. मृतक चिकित्सक की पहचान 27 वर्षीय डॉ रानी कुमारी, पिता प्रमोद पंडित के रूप में किया गया है. जो बांका जिले के एपीएचसी खेसर में बीते 8 महीनों से पदस्थापित थी.
मोतिहारी में घर से भागी चार लड़की बरामद, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार
मेहसी थाना क्षेत्र के अलग-अलग कांडों में घर से भागी चार लड़की को मेहसी पुलिस ने बरामद किया है.वही दो प्रेम प्रसंग में शामिल अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मोतिहारी जेल भेज दिया हैं.प्रभारी थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग में फरार हुए 4 लड़कियों को मेहसी पुलिस ने दो अपहरणकर्ता के साथ गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार अपहरणकर्ता विपिन कुमार महतो चौक बाजार मेहसी और दूसरा विशाल गणेश पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है.
मोतिहारी के चकिया में मुठभेड़
मोतिहारी के चकिया में पुलिस और बैंक लुटेरों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. पुलिस की गोली 4 बदमाशों को लगी. जबकि तीन पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए. सभी अपराधी नेपाल की तरफ से आ रहे थे. टेंपो पर सवार होकर आने की सूचना पुलिस को मिली तो दबोचने के लिए पुलिस खड़े थे. अचानक बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.