Bihar Breaking News: मगध विश्वविद्यालय के फाइनेंस अफसर सत्य रतन प्रसाद ने इस्तीफा दिया है. राज्यपाल ने उनके इस्तीफा मंजूर कर लिया है. राजभवन ने एमएमएच अरेबिक एंड पर्सियन यूनिवर्सिटी के फाइनेंस अफसर प्रेम शंकर सिंह पंकज को सौंप दिया है. राजभवन ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी है.
मगध विश्वविद्यालय के फाइनेंस अफसर सत्य रतन प्रसाद ने इस्तीफा दिया है. राज्यपाल ने उनके इस्तीफा मंजूर कर लिया है. राजभवन ने सत्य रतन प्रसाद की जगह एमएमएच अरेबिक एंड पर्सियन यूनिवर्सिटी के फाइनेंस अफसर प्रेम शंकर सिंह पंकज को सौंप दिया है. राजभवन ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी है.
मैरवा. थाना क्षेत्र के बरासो गांव के वृंदावन मुहल्ले में प्रेम प्रसंग में एक युवक की गला घोंटकर हत्या कर अपराधियों ने शव को जामुन के पेड़ के नीचे रख दिया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के श्रीनगर के रामाशंकर पासवान के पुत्र 25 वर्षीय नीरज पासवान के रूप में हुई. पुलिस ने घटनास्थल से दो मोबाइल और मृतक के पॉकेट से बाइक की चाबी बरामद की है. इस मामले में पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जिसमें तीन नाबालिग लड़कियां और दो महिलाएं हैं.
सीएम नीतीश कुमार के राबड़ी आवास आने की तैयारी शुरू हो चुकी है. सीएम के मूवमेंट को लेकर सुरक्षाकर्मियों की सक्रियता बढ़ गयी है. सीएम नीतीश के आने के पहले उनके सुरक्षाकर्मी राबड़ी आवास पहुंचे हैं और महा सिक्योरिटी चेकिंग की जा रही है.
छौड़ादानो : थाना क्षेत्र के भेलवा गांव में एक महिला ने शराबी पति की मारपीट एवं प्रताड़ना से तंग आ कर अपने पति को जेल भेजवा दिया. मामले में भेलवा की सरस्वती देवी ने पुलिस को आवेदन दे कर बताया है कि उसका पति बीरेंद्र राम आए दिन शराब के नशे में धुत्त हो कर उसके साथ मारपीट करता है. गुरुवार को भी दिन के बारह बजे जब वह अपने आंगन में बैठ कर कुछ घरेलू काम निपटा रही थी. तभी अचानक उसका पति शराब पी कर आया और उसे बुरी तरह से मारने लगा. उसके बच्चों को भी बुरी तरह मारा पीटा और गालीगलौज करने लगा. साथ हीं उसके गले में रस्सी डालकर घसीटने लगा. ग्रामीणों के बीच बचाव से मुश्किल से उसकी जान बची. पुलिस ने आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति बीरेंद्र राम को गिरफ्तार कर लिया है.
पटना. शिक्षा विभाग ने ईद से पहले प्रदेश के शिक्षकों को वेतन भुगतान करने की मंशा के मद्देनजर शिक्षकों को अप्रैल माह का वेतन जारी करना शुरू कर दिया है. प्रदेश के 50 हजार से अधिक नियमित शिक्षकों और समग्र शिक्षा अभियान के तहत काम करने वाले ढाई लाख से अधिक शिक्षकों को वेतन जारी हुआ है. बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक श्रीकांत शास्त्री के मुताबिक समग्र शिक्षा अभियान के तहत काम करने वाले शिक्षकों के लिए 9.91 अरब से अधिक राशि दी गयी है.
गया. गया शहर के गेवालबिगहा-बिचली मस्जिद मुहल्ले में रहनेवाले मोहम्मद हासिम की बेटी रूबी परवीन के साथ ससुरालवालों द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर पीड़िता के बयान पर रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने पटना जिले के दिग्घा घाट स्थित बारा कोठी के रहनेवाले पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
मानपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर पावर सब स्टेशन के समीप गुरुवार की सुबह निजी बालू के ढेर पर खेल रहे बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अबगीला पहाड़तल्ली महादलित टोले का एक 7 वर्षीय बच्चा मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर लाया, जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया.
मुंगेर में दवा खिलाने से करीब दर्जनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी है. शाह जुबेर मध्य विद्यालय घोरघट में 300 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई गई थी, जिसमें से 50 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से बीमार पड़ गये है. कक्षा 7 की अंजली कुमारी, कक्षा 6 कि अंकु कुमारी, कक्षा आठ का धर्मेंद्र कुमार, कक्षा 3 की मनीषा कुमारी, कक्षा दो की सिमरन, कक्षा 6 की साक्षी कुमारी, कक्षा 6 की सुप्रिया, कक्षा 8 की किरण कुमारी एवं प्रीति कुमारी सहित दर्जनों बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इन बच्चों को सलाइन और ऑक्सीजन लगाया गया है. बहुत से बच्चों को सिर्फ स्लाइन लगाया गया है. जानकारी के अनुसार कुछ बच्चों को दवाई खिलाते ही सर चकराने लगा और बेहोशी की हालत होती गई.
खगड़िया एसपी अमितेश कुमार ने बहादुरपुर पिकेट में तैनात जमादार मकेश्वर प्रसाद को निलंबित कर दिया है. वे इससे पूर्व गोगरी थाना मे तैनात थे. जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें सनहा के नाम पर उगाही की जा रही थी. एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि वीडियो में पैसा देने वाले को बुलाया जा रहा है. पीड़ित के पहुंचने पर जमादार पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया अपनायी जाएगी.
भागलपुर. तातारपुर थाना के एक मोहल्ले में किराये पर रह रहे युवक ने मकान मालिक की बेटी को शादी की नीयत से लेकर भाग गया. लड़की के पिता ने थाने में किरायेदार रिशु गुप्ता समेत इसके दोस्त पर मामला दर्ज कराया है. इसमें कहा गया है कि 18 अप्रैल से लड़की गायब है. किरायेदार ने बेटी से कोर्ट में शपथ-पत्र देकर शादी कर ली है. उसका फोटो भी भेजा है. घर से तीन लाख का जेवर और 70 हजार कैश भी गायब है.
मुजफ्फरपुर रूट से मुंबई जाने के लिए मात्र दो ट्रेनें हैं. दोनों ट्रेनों में वेटिंग 100 के पार जा चुकी है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुजफ्फरपुर से रोज दो सौ से अधिक यात्री मुंबई रूट में जाते हैं. मुजफ्फरपुर के रेलयात्रियों ने इस संबंध में पीएम रेल मंत्री समेत तमाम नेताओं को टैग किया है. इसमें मुजफ्फरपुर से नयी ट्रेन को चलाने की मांग की गयी है.
मसौढ़ी. भगवानगंज थाना के एक गांव में आयी एक बरात में दूल्हे के बेहोश होने से वधू पक्ष ने शादी करने से इन्कार कर दिया और शादी में खर्च हुई रकम वापस लेने के लिए पूरी बरात को बंधक बना लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बरात को बंधन से मुक्त कराया. घटना का कारण शादी की रस्म के दौरान वर का बेहोश हो जाना बताया जाता है.