Bihar Breaking News LIVE: पटना में बालू के अवैध खनन के मामले में कार्यवाही, पालीगंज के पूर्व सीओ राकेश कुमार पर कार्रवाई साथ ही भोजपुर के संदेश थानेदार पंकज कुमार पर भी कार्यवाही. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
13 से 16 अप्रैल तक चलने वाले अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ का 17 वां राष्ट्रीय सम्मेलन आज से शुरू हुआ. पूरे देश से आये 600 से ज्यादा डेलीगेट इस सम्मेलन में शिरकत कर रहे है बुधवार को शहर में संघ द्वारा एक भव्य जुलूस निकाला गया. जिसमें देश भर के सभी डेलिगेट्स इस जुलूस में शामिल हुए. यह जुलूस लगभग डेढ़ किलोमीटर तक लंबा था जुलूस में देश स्तरीय नेता सहित सभी सदस्य शामिल हुए.
समस्तीपुर में दलसिंहसराय के पास NH-28 पर ढेपुरा गांव के पास हादसा. खड़े ट्रक में तेज रफ्तार बस ने मारी टक्कर, दुर्घटना में 50 से ज्यादा लोग घायल. बेगूसराय के अयोध्या घाट से दाह संस्कार कर लौट रहे थे. बस सवार सभी घायलों कोअनुमण्डल अस्पताल में कराया गया भर्ती.
आइजीआइएमएस में गंभीर मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. संस्थान में मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग का उद्घाटन किया, जहां 10 बेड का आइसीयू, वेंटिलेटर आदि की सुविधा दी गयी है. इसके अलावा मंत्री ने क्षेत्रीय चक्षु संस्थान (नेत्र रोग विभाग) में झीस मशीन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम और अपग्रेड आरआइओ लाइब्रेरी कक्ष का उद्घाटन किया.
जून के प्रथम सप्ताह में पूर्ण हो रहे नगर सरकार की कार्यकाल खत्म होने के बाद अगले छह माह के लिए बागडोर जिला प्रशासन के हाथ में चली जायेगी. जिस तरीके से अभी जिले के तीनों नवगठित नगर परिषद (साहेबगंज, कांटी व मोतीपुर) के प्रशासक एडीएम हैं. ठीक उसी तरह नगर निगम के प्रशासक जिलाधिकारी होंगे.