Palak Khichdi Recipe: ठंड में लंच के लिए तैयार करें गरमा-गरम पालक खिचड़ी, जानें बनाने का आसान तरीका
Palak Khichdi Recipe: अगर आप भी लंच में खिचड़ी बनाना चाह रहे हैं तो सिंपल खिचड़ी के बजाय पालक खिचड़ी को बनाएं. ये खिचड़ी खाने में बहुत टेस्टी होती है और आप इसे जरूर ट्राई करें.
Palak Khichdi Recipe: सर्दियों के मौसम में लंच में गरमा-गरम खिचड़ी मिल जाए तो मजा आ जाता है. ठंड के मौसम में आप पालक खिचड़ी को ट्राई कर सकते हैं. पालक खिचड़ी को आप आसानी से तैयार कर सकते हैं. खिचड़ी को आप पापड़, अचार और चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं. आइए इस आर्टिकल से जानते हैं पालक खिचड़ी बनाने की रेसिपी.
पालक खिचड़ी बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?
- चावल- 1 कप
- मूंग दाल- आधा कप
- पालक- 1 गुच्छा
- प्याज- 1 (बारीक कटा हुआ)
- टमाटर- 1 (बारीक कटा हुआ)
- हरी मिर्च- 1-2 (स्वादानुसार)
- अदरक- 1 चम्मच कद्दूकस किया हुआ
- लहसुन बारीक कटा हुआ- 1 चम्मच
- जीरा- 1 छोटा चम्मच
- हल्दी- आधा छोटा चम्मच
- नमक- स्वादानुसार
- पानी- 3 कप
- घी या तेल- 1 बड़ा चम्मच
पालक खिचड़ी को कैसे तैयार करें?
- पालक खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले चावल और मूंग दाल को अच्छे से धोकर 10-15 मिनट भिगो दें. अब एक कुकर में आप चावल और दाल को डाल दें. इसके बाद आप इसमें हल्दी पाउडर, नमक और पानी डालकर ढक्कन बंद कर दें. इसे 2 सीटी आने तक पका लें.
- अब आप पालक के पत्तों को अच्छे से साफ कर लें और इसे उबाल लें. इसे पानी से निकाल लें और ठंडा होने दें. मिक्सी जार में डालकर आप इसे बारीक पीस लें.
- अब आप कड़ाही में घी गर्म करें और इसमें जीरा डाल दें. जब जीरा चटकने लगे तब आप इसमें हींग, सूखी हुई लाल मिर्च को डाल दें. इसके बाद बारीक कटा हुआ प्याज, लहसुन और अदरक को डालकर भूनें. अब आप हरी मिर्च को डालकर भूनें. इसके बाद आप बारीक कटा हुआ टमाटर डालकर नरम होने तक पका लें. अब आप इसमें धनिया पाउडर, जीरा पाउडर और लाल मिर्च पाउडर को डाल दें. फिर आप इसमें पालक का पेस्ट और नमक डाल दें.
- अब आप दाल और चावल के मिश्रण को डालकर अच्छी तरह से मिला लें. इसे थोड़ी देर तक पका लें. ऊपर से आप धनिया की पत्ती को डाल दें. गरमा-गरम पालक खिचड़ी के ऊपर आप एक चम्मच घी को डाल दें.
यह भी पढ़ें- Winter Special Bathua Paneer Paratha: सब करेंगे तारीफ, जब सर्दियों में नाश्ते में बनाएंगे बथुआ पनीर पराठा
