Vastu Tips: किस्मत नहीं दे रही साथ? इन 5 आसान टिप्स से दूर होंगे वास्तु दोष और बढ़ेगी सुख-समृद्धि

Vastu Tips: अगर आपको ऐसा लगता है कि लाख कोशिशों के बावजूद भी आपकी किस्मत आपका साथ नहीं दे रही है तो वास्तु शास्त्र में बताये गए ये उपाय आपके लिए काफी कारगर हो सकते हैं. इन उपायों को अपने जीवन में लागू करके आप एक सुखद और समृद्ध जीवन पा सकते हैं.

By Saurabh Poddar | September 5, 2025 3:39 PM

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी ज्यादा माना गया है. कहा जाता है अगर किसी भी कार्य को करने से पहले इसमें बताये गए नियमों का पालन किया जाए तो एक सुखद और समृद्ध जीवन पाने में मदद मिलती है वहीं, जब इसमें बताये गए नियोमों को नजरअंदाज किया जाता है तो जीवन में परेशानियों का आना भी शुरू हो जाता है. हमारे वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय भी बताये गए हैं जो इंसान के बुरे से बुरे किस्मत को बदलने की ताकत रखते हैं. मान्यताओं के अनुसार इन नियमों का सही से पालन करने पर आपके जीवन में मौजूद हर तरह की समस्या तो दूर होती ही है बल्कि साथ ही वास्तु दोषों को भी दूर करने में मदद मिलती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में जानते हैं.

मुख्य द्वार का रखें ख्याल

वास्तु के जानकारों के अनुसार घर के मुख्य द्वार से ही सुख और समृद्धि प्रवेश करते हैं. ऐसे में अगर आपके घर के मुख्य द्वार पर कोई वास्तु दोष है तो यह भी आपके बुरे किस्मत का कारण बन सकता है. अगर लाख कोशिशों के बावजूद भी आपकी किस्मत आपका साथ नहीं दे रही है तो आपको घर के मुख्य द्वार पर भगवान गणेश की मूर्ति कुछ इस तरह से रखनी चाहिए कि किसीको उनकी पीठ दिखाई न दे.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: किचन में रखी ये 5 चीजें चुपचाप कर रही हैं आपकी तिजोरी खाली, बन रही गरीबी और दरिद्रता का कारण

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में इन 6 पौधों को लगाने से कभी नहीं होगी पैसों की कमी, सुख-समृद्धि के लिए जरूर लगाएं

घर के कोनों की करें सफाई

अगर आप आर्थिक रूप से परेशान हैं तो ऐसे में आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि आपके घर के सभी कोने बिलकुल साफ और स्वच्छ हों. अगर घर के कोनों में गंदगी हो या फिर मकड़ी के जालें लगी हुई हों तो आपको इन्हें बिना देरी किये साफ कर देना चाहिए. बता दें घर के कोनों में गंदगी होने की वजह से भी मां लक्ष्मी कभी आपके घर पर ठहरती नहीं है. अगर आप चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर पर आकर ठहरे तो आपको घर के कोनों के साथ ही मुख्य द्वार और ब्रह्म स्थान की सफाई का भी खास ख्याल रखना चाहिए.

घर की सीढ़ियों का रखें ख्याल

वास्तु के जानकारों की अगर मानें तो हमारे घर की जो सीढ़ियां होती हैं वे हमारे तरक्की का प्रतीक होती हैं. यह एक बड़ा कारण है कि आपको घर की सीढ़ियों को हमेशा हो साफ रखना चाहिए. अगर सीढ़ियां टूटी हुई है तो उन्हें बिना देर किये बनवाएं. इसके अलावा आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि आप घर की सीढ़ियों के नीचे किसी भी तरह का सामान न रखें. आपको इस बात का भी ख्याल रखना है कि आप सीढ़ियों के नीचे किचन और बाथरूम न बनवाएं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: रात को लाइट जलाकर सोते हैं तो हो जाएं सावधान! जानें कैसे मां लक्ष्मी का अपमान बन सकती है आपकी यह आदत

सीलन का रखें ख्याल

वास्तु शास्त्र की अगर मानें तो आपको घर के किसी भी कोने में या फिर दीवार पर सीलन या लीकेज नहीं होने देना चाहिए. अगर आप इस समस्या को नजरअंदाज करते हैं तो यह आपके जीवन में पैसों से जुड़ी समस्याएं लेकर आ सकता है. केवल यहीं नहीं, आपकी यह गलती वास्तु दोष का भी कारण बन सकता है. अगर दीवारों पर सीलन है या नल से पानी बह रहा है तो उसे बिना देरी किये ठीक करवाएं.

इन कामों को करते समय न आए आवाज

मान्यताओं के अनुसार जब आप घर के दरवाजों को खोलते हैं या फिर बंद करते हैं तो उस समय उसमें से आवाज नहीं आनी चाहिए. इसके अलावा आपको इस बात का भी ख्याल रखना है कि जब आप बिस्तर या सोफे पर बैठें तो इसमें से भी आवाज नहीं आनी चाहिए. इन छोटी सी चीजों की वजह से परिवार में क्लेश और कलह बढ़ जाता है. अगर इन चीजों में से आवाज आ रही है तो आपको बिना समय बर्बाद किये इन्हें ठीक करवा लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: पति-पत्नी एक दूसरे से करने लगेंगे नफरत अगर बेडरूम में ये 6 गलतियां, टूटकर कांच की तरह बिखर जाएगा रिश्ता

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.