Unique & Budget-Friendly Silver Items For Dhanteras: इस धनतेरस पर जब गोल्ड छू रहा है आसमान,तो क्यों न खरीदें चांदी के ये यूनिक और बजट-फ्रेंडली चीजें

Unique & Budget-Friendly Silver Items For Dhanteras : इस धनतेरस जब गोल्ड महंगा है तो क्यों न खरीदें चांदी की ये यूनिक और बजट-फ्रेंडली चीजें. जानें लेटेस्ट सिल्वर ज्वेलरी, पूजा सामग्री और गिफ्ट आइटम्स जो इस फेस्टिव सीजन में ट्रेंड कर रहे हैं.

By Shinki Singh | October 16, 2025 5:57 PM

Unique & Budget-Friendly Silver Items For Dhanteras: धनतेरस पर सोना और चांदी दोनों खरीदने की परंपरा है.लेकिन गोल्ड के दाम जिस तरह से आसमान छू रहे हैं लोगों के लिये खरीदारी करना मुश्किल हो गया है.ऐसे में आप भी अगर सोना नहीं खरीद पा रहे हैं ताे इस धनतेरस पर चांदी के यूनिक और बजट-फ्रेंडली चीजें खरीद कर अपनी दीवाली को स्पेशल बना सकती है.तो चलिये आज हम आपको बताएंगे यूनिक और बजट-फ्रेंडली आइटम जो है बेहद ट्रेंडिंग.

  • चांदी की ज्वेलरी :अगर आप इस धनतेरस पर खुद के लिए कुछ नया खरीदना चाहती हैं तो सिल्वर ज्वेलरी एक बेहतरीन ऑप्शन है. रिंग्स, झुमके, कड़े और चेन इन सभी का मिनिमल और मॉडर्न लुक आजकल काफी ट्रेंड में है.
  • चांदी के लक्ष्मी-गणेश सिक्के : धनतेरस पर सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली वस्तुओं में चांदी का सिक्का हमेशा से ही नंबर वन रहा है. 5 ग्राम से लेकर 20 ग्राम तक के सिक्के आसानी से मिल जाएंगे जो शुभता और निवेश दोनों की जरुरत पूरी करते हैं.पूजा और गिफ्टिंग दोनों के लिए ये परफेक्ट ऑप्शन हैं.
  • पूजा के बर्तन और मूर्तियां : छोटी चांदी की कटोरी, दीपक या भगवान धन्वंतरि के प्रतीक ‘कलश’ की मांग बढ़ी है.ऐसे में 10-20 ग्राम की लक्ष्मी-गणेश की छोटी, मनमोहक मूर्तियां आपको आसानी से मिल जाएगी.
  • चांदी की सिंदूर दानी : विवाहित महिलाओं के लिए चांदी की छोटी सिंदूर दानी या ड्राई-फ्रूट बॉक्स एक अनोखा और अच्छा गिफ्ट हो सकता है. बाजारों में चांदी के नए और नक्काशीदार डिजाइन वाली बहुत सारें आइटम मिल जाएंगे.
  • घर की सजावट के लिये चांदी के आइटम: धनतेरस पर घर सजाने के लिए फोटो फ्रेम और की-चेन शोपीस काफी लोकप्रिय हो रहे हैं.लक्ष्मी-गणेश की चांदी की मूर्तियां 1000 रुपये से शुरू होती हैं.इनसे घर की सुंदरता के साथ-साथ पॉजिटिव एनर्जी भी बढ़ती है.
  • गिफ्टिंग के लिए चांदी के आइटम्स :अगर आप किसी खास को गिफ्ट देना चाहते हैं तो कस्टमाइज्ड नेम पेंडेंट इस समय ट्रेंड में हैं.आप दीपवाली में अपने चाहने वालों यह भी गिफ्ट कर सकती है.

Also Read : Latest Silver Jewelry For Dhanteras: गोल्ड महंगा है तो क्या,इस बार धनतेरस पर खरीदें चांदी की ये लेटेस्ट और यूनिक ज्वेलरी

Also Read : Dhanteras Gold Jewellery Designs: सोने के दाम बढ़े, इससे पहले बनवाएं ये 7 ट्रेंडी ज्वेलरी डिजाइन

Also Read : Latest Gold Tops Trends: आज कल ट्रेंड में हैं ये गोल्ड टॉप्स डिजाइन, आप भी करें ट्राय

Also Read : Trendy Gold Ring Designs: वाईफ को करना है खुश,तो गिफ्ट करें ट्रेंडी गोल्ड रिंग डिजाइन