Rangoli Design For Diwali: ब्यूटीफुल रंगोली डिजाइनों से सजाएं घर का हर कोना, यहां देखें दिवाली स्पेशल बेस्ट रंगोली डिजाइन 

Rangoli Design For Diwali: दिवाली के दिन हर घर दीयों और लाइट्स से सज जाते हैं. हर कोई अपने घर पर तरह-तरह की मिठाई और रंगोली बनाता है. ऐसे में अगर आप भी अपने घर पर दिवाली में सुंदर और यूनिक रंगोली डिजाइन बनाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में देखें दिवाली स्पेशल शानदार रंगोली डिजाइन.

By Priya Gupta | October 14, 2025 5:18 PM

Rangoli Design Photos For Diwali: दिवाली का त्योहार कुछ ही दिनों में आने वाला है. पूरे देश में दिवाली बहुत धूमधाम और खुशी के साथ मनाया जाता है. इस दिन हर घर, गली-मोहल्ले दीयों और रंग-बिरंगी लाइट्स से जगमगाने लगते हैं. दिये जलाने के साथ, इस दिन हर घर में तरह-तरह की मिठाईयां और रंगोली भी बनाई जाती हैं. दिवाली में हर कोई अपने घर के दरवाजे या आंगन में खूबसूरत रंगोली बनाकर घर को सजाता है. रंगोली से दिवाली के दिन हर घर सुंदर दिखता है. ऐसे में अगर आप भी इस दिवाली अपने घर पर सुंदर और शानदार रंगोली बनाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं दिवाली स्पेशल रंगोली डिजाइन, जिसे आप अपने घर के आंगन और पूजा स्थल पर बना सकते हैं. 

फ्लावर रंगोली डिजाइन (Flower Rangoli Design for Diwali)

Flower rangoli design for diwali

फूलों की रंगोली दिवाली पर बहुत सुंदर लगती हैं. इसमें ताजे फूलों या रंग-बिरंगे पाउडर से सुंदर पैटर्न बनाए जाते हैं. ये आपके घर को दिवाली के दिन रंगीन और आकर्षक बनाती है. दिवाली के खास मौके पर इसे आप अपने घर के आंगन और मेन गेट पर जरूर बनाएं. 

Flower rangoli design for diwali

पीकॉक रंगोली डिजाइन (Peacock Rangoli Design for Diwali)

Peacock rangoli design for diwali

मोर की रंगोली दिवाली में बहुत खूबसूरत लगती हैं. इस रंगोली को बनाने के लिए आप रंगोली में मोर के सुंदर पंख और दीये के डिजाइन बनाएं. ईद रंगोली को देखकर दिवाली के दिन घर आए मेहमान आपकी तारीफ जरूर करेंगे. 

Peacock rangoli design for diwali

सिंपल रंगोली डिजाइन (Simple Rangoli Design for Diwali)

Simple rangoli design for diwali

अगर आपके पास ज्यादा टाइम नहीं है, तो इस रंगोली को आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. इस रंगोली को बनाने के लिए आप छोटे-छोटे पैटर्न और रंग-बिरंगे फूलों वाली डिजाइन का इस्तेमाल करें. ये डिजाइन जल्दी बन जाती है और घर के दरवाजे या आंगन पर बहुत सुंदर लगती हैं. 

Simple rangoli design for diwali

ब्यूटीफुल रंगोली डिजाइन (Beautiful Rangoli Design for Diwali)

Beautiful rangoli design for diwali

ब्यूटीफुल रंगोली डिजाइन के लिए आप इन डिजाइन को अपने मेन गेट पर बना सकते हैं. इसे आप आसानी से कम कलर का इस्तेमाल करके बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Homemade Rangoli Colours For Diwali: बिना मार्केट जाए, घर पर ही तैयार करें दिवाली के लिए होममेड रंगोली कलर

यह भी पढ़ें- Diwali Decoration Ideas: इस दिवाली अपने घर को सजाएं दीयों और लाइट्स से, फॉलो करें ये बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज

यह भी पढ़ें- Rangoli Designs: इस दिवाली सजाएं घर को इन नए और आसान रंगोली डिज़ाइन्स के साथ

यह भी पढ़ें- Simple Rangoli Design: दिवाली के दिन घर की शोभा में चार-चांद लगा देंगे ये रंगोली डिजाइन

ये भी पढ़े  Kuber Ji Ki Aarti | Dhanteras Ki Katha | Dhanteras Puja Vidhi | Ganesh Ji Ki Aarti | Laxmi Ji Ki Aarti | Maata Laxmi Mantra