13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rare Planetary Conjunction:आज से एक साथ आयेंगे नजर सौरमंडल के ये पांच ग्रह, इस समय दिखेगा यह दुर्लभ नजारा

Rare Planetary Conjunction: सौर मंडल में पांच प्रमुख ग्रह, बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि शुक्रवार से एक पंक्ति में चमकते दिखाई देंगे. आकाश साफ होने पर इन ग्रहों को नंगी आंखों से देखा जा सकता है. ग्रहों की यह सेटिंग दुनिया के अधिकांश हिस्सों से सोमवार तक देखी जा सकती है.

Rare Planetary Conjunction:आज यानी 24 जून, दिन शुक्रवार से आसमान में दुर्लभ ग्रहों का अदभुत नजारा देख सकेंगे. हमारे सौर मंडल में पांच प्रमुख ग्रह, बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि शुक्रवार से एक पंक्ति में चमकते दिखाई देंगे. आकाश साफ होने पर इन ग्रहों को नंगी आंखों से देखा जा सकता है. जानें इस ग्रहों के इस दुर्लभ दृश्य को देखने का सही समय क्या है और इसे किन स्थानों से देखा जा सकता है. और यह नजारा कब तक देखा जा सकेगा?

5 ग्रहों के इस दुर्लभ नजारे को देखने का समय (Time to see this rare sight of 5 planets)

ग्रह, बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि को एक लाइन में चमकते हुए देखने का सबसे अच्छा समय भोर से पहले का है. यह अत्यंत दुर्लभ नजारा है क्योंकि इसमें बुध शामिल है, जो आमतौर पर सूर्य की तेज रोशनी के कारण ठीक से दिखाई नहीं देता. इतना ही नहीं, ये ग्रह सूर्य से जिस क्रम में स्थित हैं उसी क्रम में भी दिखाई देंगे.

ग्रहों का दुर्लभ नजारा कब तक दिखेगा (How long will rare sighting of planets be visible date)

ग्रहों की यह सेटिंग दुनिया के अधिकांश हिस्सों से सोमवार तक देखी जा सकती है. इससे पहले यह संयोग 2004 में हुआ था. और फिर 24 जून 2022 से 25 जून तक देखा जा सकेगा. इसके बाद इस तरह का दुर्लभ दृश्य 2040 तक दिखाई नहीं देगा.

क्षितिज के करीब से फैले मोतियों की एक स्ट्रिंग की तरह दिखेंगे ग्रह

सोसाइटी फॉर पॉपुलर एस्ट्रोनॉमी के अंतरिक्ष वैज्ञानिक और मुख्य स्टारगेजर प्रोफेसर लूसी ग्रीन ने के अनुसार ग्रह “क्षितिज के करीब से फैले मोतियों की एक स्ट्रिंग की तरह” दिखाई देंगे.

Also Read: NASA का दावा चंद्रमा से लाई गई धूल और तिलचट्टे हमारे, किसी अन्य को नीलामी का अधिकार नहीं
इस दिन अर्धचंद्र भी लाइन-अप में शामिल होगा

शुक्रवार को एक अर्धचंद्र (Crescent Moon) भी लाइन-अप में शामिल होगा. यह शुक्र और मंगल के बीच दिखाई देगा. उत्तरी गोलार्ध (Northern Hemisphere) में दर्शकों को सूर्योदय से 45 से 90 मिनट पहले सबसे अच्छा दृश्य देखने को मिलेगा. उष्ण कटिबंध (Tropics) और दक्षिणी गोलार्ध (Southern Hemisphere) के लोगों को ये बेहतर नजारे भोर से पहले दिखेंगे जब ये ग्रह आकाश में ऊंचे उठेंगे.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें