Katori Idli Recipe: घर में मौजूद कटोरियों में बनाएं मार्केट जैसी सॉफ्ट इडली, जानें बिना मेहनत और झंझट के तैयार होने वाली रेसिपी

Katori Idli Recipe: कटोरी इडली एक आसान, लाइट और दिल जीत लेने वाली रेसिपी है जिसे आप ब्रेकफास्ट, टिफिन, या शाम के स्नैक के रूप में कभी भी बना सकते हैं. इसे बनाने में तेल भी बहुत कम लगता है इसलिए यह हेल्दी और डाइट फ्रेंडली भी है.

Katori Idli Recipe: सुबह का नाश्ता ऐसा होता है जो हमारे पूरे दिन को तय करता है. अगर सुबह के समय हमें खाने में कुछ हेल्दी, टेस्टी और यूनिक मिल जाए तो पूरे दिन चेहरे पर मुस्कान और शरीर में एनर्जी रहती है. आज की यह आर्टिकल उनके लिए काफू काम की होने वाली है जो सुबह के नाश्ते में ऐसा ही कुछ बनाना चाहते हैं. आज हम आपको जिस डिश के बारे में बताने जा रहे हैं उसे कटोरी इडली के नाम से जाना जाता है और यह सिर्फ बच्चों को नहीं बल्कि बड़ों को भी काफी ज्यादा पसंद आती है. यह साउथ इंडियन इडली का एक क्रिएटिव और बेहद टेस्टी वर्जन है जिसे कटोरी में स्टीम करके तैयार किया जाता है. इस डिश की खासियत है कि न तो ज्यादा मेहनत लगती है और न ही किसी खास मोल्ड की जरूरत पड़ती है. इसे बनाने के लिए सिर्फ थोड़ी सी सूजी और कुछ कटोरियों की जरूरत पड़ती है. तो चलिए जानते हैं कटोरी इडली की सबसे आसान रेसिपी.

कटोरी इडली बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • सूजी – 1 कप
  • दही – आधा कप
  • पानी – आधा से तीन चौथाई कप बैटर की कंसिस्टेंसी के अनुसार
  • नमक – स्वादानुसार
  • ईनो – आधा चम्मच
  • तेल – 1 चम्मच, कटोरियों को चिकना करने के लिए
  • तेल – 1 चम्मच
  • राई – आधा चम्मच
  • करी पत्ता – 6 से 7 पत्ते
  • हरी मिर्च – 1 कटी हुई

यह भी पढ़ें: Bun Dosa Recipe: सिर्फ 1 कप सूजी से बनाएं सुपर फ्लफी बन डोसा, सुबह के नाश्ते से लेकर बच्चों की टिफिन का परफेक्ट पार्टनर

यह भी पढ़ें: Lauki Bharta Recipe: कम मसालों में भी जबरदस्त स्वाद! मिनटों में बनाएं सॉफ्ट और स्पाइसी लौकी का लाजवाब भरता

कटोरी इडली बनाने की आसान रेसिपी

  • कटोरी इडली बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बाउल में सूजी, दही और थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. अब इसे 10 से 15 मिनट के लिए ढककर रख दें ताकि सूजी फूल जाए. अब जरुरत अनुसार थोड़ा और पानी मिलाकर बैटर को न ज्यादा पतला और न बहुत गाढ़ा रखें और इसमें नमक मिला दें.
  • इसके बाद स्टील की छोटी कटोरियों को हल्का सा तेल लगाकर चिकना कर लें. ऐसा करने से इडली चिपकेगी नहीं और आसानी से निकल आएगी.
  • इसके बाद बैटर में ईनो डालें और हल्के हाथों से एक डायरेक्शन में मिक्स करें. ऐसा करने से बैटर तुरंत फूलने लगेगा. अब इसे तैयार कटोरियों में तीन चौथाई हिस्से तक भर दें. आप इसे भाप वाले कुकर, कड़ाही या इडली स्टीमर में कटोरियों को रखकर ढक दें और मीडियम फ्लेम पर 10 से 12 मिनट स्टीम करें.
  • लास्ट में टूथपिक डालकर देखें, अगर साफ बाहर आ जाए तो कटोरी इडली तैयार है.
  • स्टीम होने के बाद कटोरियों को थोड़ी देर ठंडा होने दें और चाकू की मदद से किनारों को हल्का ढीला करके इडली निकाल लें. आप कटोरी इडली को नारियल की चटनी, सांभर या टमाटर की तीखी चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें.

यह भी पढ़ें: Poha Veg Bites Recipe: कम तेल में बनाएं सुपर क्रिस्पी और हेल्दी पोहा वेज बाइट्स, ब्रेकफास्ट और टिफिन के लिए परफेक्ट डिश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Saurabh Poddar

मैं सौरभ पोद्दार, पिछले लगभग 3 सालों से लाइफस्टाइल बीट पर लेखन कर रहा हूं. इस दौरान मैंने लाइफस्टाइल से जुड़े कई ऐसे विषयों को कवर किया है, जो न सिर्फ ट्रेंड में रहते हैं बल्कि आम पाठकों की रोजमर्रा की जिंदगी से भी सीधे जुड़े होते हैं. मेरी लेखनी का फोकस हमेशा सरल, यूजर-फ्रेंडली और भरोसेमंद भाषा में जानकारी देना रहा है, ताकि हर वर्ग का पाठक कंटेंट को आसानी से समझ सके. फैशन, हेल्थ, फिटनेस, ब्यूटी, रिलेशनशिप, ट्रैवल और सोशल ट्रेंड्स जैसे विषयों पर लिखना मुझे खास तौर पर पसंद है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >