Right Ways to Wash Denim: एक छोटी-सी गलती से खराब हो सकती है आपकी जींस, जानें डेनिम धोने का सही तरीका

Right Ways to Wash Denim: डेनिम जींस और जैकेट को धोते समय की गई छोटी-सी गलती उनका रंग, फिट और फैब्रिक खराब कर सकती है. जानिए डेनिम धोने के सही तरीके और वे आम गलतियां जिनसे बचकर आप अपनी जींस और जैकेट को लंबे समय तक नई जैसा बनाए रख सकते हैं.

Right Ways to Wash Denim:डेनिम जींस और जैकेट ऐसे कपड़े है जो हर किसी की स्टाइलिंग का अहम हिस्सा हैं. इनकी स्टाइल, मजबूती और कम्फर्ट इन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला आउटफिट बनाती है. लेकिन गलत तरीके से धोने पर डेनिम का रंग उड़ने लगता है, फैब्रिक सख्त हो जाता है और उसकी फिटिंग भी खराब हो सकती है.

अगर आप चाहते हैं कि आपकी जींस और जैकेट लंबे समय तक नई जैसी दिखें, तो उन्हें धोते वक्त सही तरीकों को अपनाना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं डेनिम धोने के राइट वेज़ और कौन-सी गलतियां बिल्कुल नहीं करनी चाहिए.

डेनिम जींस और जैकेट धोने के सही तरीके (Right Ways to Wash Denim Jeans and Jackets)

डेनिम जींस और जैकेट धोने के सही तरीके (right ways to wash denim jeans and jackets)
  • सबसे पहले डेनिम को बार-बार धोने से बचें.
  • हल्की गंदगी हो तो हवा में टांगना या हल्का स्पॉट क्लीन करना बेहतर होता है.
  • धोते समय जींस या जैकेट को हमेशा अंदर की तरफ पलटकर धोएं, इससे रंग सुरक्षित रहता है.
  • ठंडे पानी का इस्तेमाल करें क्योंकि गर्म पानी से रंग जल्दी फीका पड़ता है.
  • हल्के और माइल्ड डिटर्जेंट का ही उपयोग करें.
  • हाथ से धोना सबसे अच्छा तरीका माना जाता है, लेकिन अगर मशीन में धो रहे हैं तो जेंटल या डेलिकेट मोड चुनें.
  • धोने के बाद डेनिम को निचोड़ने की बजाय हल्के हाथ से पानी निकालें और छांव में सुखाएं.

डेनिम धोते समय इन गलतियों से बचें (Mistakes to Avoid while Washing Denims)

  • सबसे बड़ी गलती है गर्म पानी में धोना, जिससे डेनिम सिकुड़ सकता है.
  • तेज केमिकल या ब्लीच का इस्तेमाल रंग को पूरी तरह खराब कर देता है.
  • ड्रायर में सुखाना भी एक आम गलती है, इससे फैब्रिक सख्त और कमजोर हो जाता है.
  • बहुत ज्यादा डिटर्जेंट डालना और हर हफ्ते जींस धोना भी डेनिम की उम्र कम कर देता है.

सही देखभाल के साथ डेनिम जींस और जैकेट न सिर्फ लंबे समय तक चलेंगे, बल्कि उनका लुक भी हमेशा स्टाइलिश बना रहेगा.

यह भी पढ़ें: Clothing Tips: यह छोटा सा सीक्रेट बदल सकता है आपका पूरा लुक, स्किन टोन के अनुसार कपड़े चुनें और दिखें सबसे स्टाइलिश और खूबसूरत

यह भी पढ़ें: Vastu Tips for Washing Clothes: शाम के समय कपड़े धोने से बचें, जानें वास्तु के अनुसार सही समय और तरीके

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Pratishtha Pawar

Hi, I’m Pratishtha Pawar a Web Content Writer with a love for storytelling and lifestyle writing. I create engaging content across fashion, beauty, wellness, food, and relationships. Writing isn’t just my work, it’s my happy place So From the hottest fashion trends to mouth-watering recipes - let’s explore it all together!

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >