Parenting Tips: बिना महंगी कोचिंग के भी आपका बच्चा बन सकता है क्लास का टॉपर, ये है पैरेंट्स के लिए सबसे जरूरी गाइड

Parenting Tips: अगर आपके घर पर छोटे बच्चे हैं और आप चाहते हैं कि वे अपने क्लास में टॉपर बने तो यह आर्टिकल आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरकी बताने वाले हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने बच्चे को क्लास में सबसे बेहतर करने के लिए तैयार कर सकते हैं.

By Saurabh Poddar | November 16, 2025 6:14 PM

Parenting Tips: हर माता-पिता की यह ख्वाइश होती है कि उनका बच्चा जिस चीज में भी हिस्सा ले उसमें सबसे आगे रहे. इस चीज की शुरुआत स्कूल के दिनों से ही हो जाती है. जब बच्चे स्कूल में होते हैं तभी से हर पैरेंट यह चाहता है कि उनका बच्चा सबसे बेहतर करे और एक टॉपर बने. बच्चा क्लास में बेहतर कर सके इसके लिए पैरेंट्स उसकी हर जरूरत का ख्याल रखते हैं. कभी महंगे कोचिंग में एडमिशन दिलाते हैं तो कभी उनकी बाकी सभी जरूरतें पूरी करने में लगे रहते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि सभी जरूरतें तो पूरी हो जाती हैं लेकिन बच्चे जीवन में अच्छा कर नहीं पाते हैं. जब ऐसा होता है तो पैरेंट्स निराश हो जाते हैं और उन्हें लगता है कि उनकी परवरिश में कोई कमी है या फिर बच्चे की काबिलियत में. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आज की यह आर्टिकल खास आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने बच्चे को क्लास का टॉपर बनने में मदद कर सकते हैं. तो चलिए इन टिप्स के बारे में जानते हैं विस्तार से.

समय से सोने और जागने की आदत

छोटे बच्चों को नींद की अहमियत समझाना काफी जरूरी हो जाता है. अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा अपने जीवन में और अपने क्लास में बेहतर करे तो उसे सही समय पर सोने की और जागने की अहमियत बताएं. कोशिश करें कि आपका बच्चा हर रात कम से कम 7 से 8 घंटे जरूर सोए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके बच्चे डिसिप्लिन सीखते हैं और उनमें सही समय पर सोने और जागने की आदत डेवलप होती है. यह छोटी सी आदत उन्हें जीवन में और चीजों पर बेहतर तरीके से फोकस करना सिखाती है.

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: इस बदलते मौसम अगर बच्चे को आए बुखार तो गलती से भी ना करें ये काम, सुधरने की जगह गंभीर हो सकती है हालत

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: मॉडर्न पैरेंट्स की ये 4 गलतियां उनके बच्चे को बनी रही हैं कमजोर, भविष्य भी हो रहा बर्बाद

स्मार्टफोन, टीवी और कम्प्यूटर का लिमिटेड एक्सेस

आज के समय में सिर्फ घर के बड़े ही स्मार्टफोन और बाकी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से एडिक्टेड नहीं है. घर के बच्चे भी दिनभर इन्हीं चीजों से घिरे हुए रहते है. अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे क्लास में टॉप करे तो ऐसे में आपको सबसे पहले उन्हें ध्यान भटकाने वाली इन चीजों से दूर करना चाहिए. अगर आपका बच्चा दिनभर स्मार्टफोन या टीवी से चिपका रहेगा तो वह कभी भी अपने क्लास में बेहतर नहीं कर पाएगा.

अपने बच्चे को हर दिन सिखाएं कुछ नया

अगर आप एक पैरेंट हैं तो यह आपको जिम्मेदारी बन जाती है कि आप अपने बच्चे को हर दिन कुछ नया सिखाएं. अपने बच्चे को साथ बिठाएं और उन्हें हर दिन कुछ नया सिखाएं या किसी नए टॉपिक पर उनसे बात करें. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके बच्चे का दिमाग तेज होता है और उसे चीजें बेहतर तरीके से याद रहती है. जब आप अपने बच्चे को अलग-अलग तरह की चीजें सिखाते हैं तो वह सिर्फ स्कूल में ही अच्छा नहीं करता बल्कि समाज में भी बेहतर करता है.

बनाएं एक हेल्दी रूटीन

आपके बच्चे के जीवन में एक रूटीन का होना काफी जरूरी हो जाता है. एक रूटीन बनाकर आपको यह तय करना होगा कि आपका बच्चा किस समय कौन सा काम करेगा. जब आप अपने बच्चे का रूटीन फिक्स करते हैं तो उसके पास सिर्फ पढ़ाई करने के लिए ही नहीं बल्कि खेलने और बाकी चीजों के लिए भी समय बचता है. एक छोटा सा रूटीन आपके बच्चे के मेंटल स्ट्रेस और चीजों के प्रति नजरिये को काफी हद तक बदल सकता है. अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा एक टॉपर बने तो इसके लिए आपको उसे हर काम उस रूटीन के हिसाब से कराना शुरू कर देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: पहले 7 सालों में ही कैसे तय हो जाता है बच्चे का फ्यूचर? जान लें ताकि ना हो कोई गलती