Navratri Special Drink: शारदीय नवरात्रि में ट्राई करें ये स्पेशल ड्रिंक, स्वाद ऐसा कि बार-बार पिएंगे

Navratri Special Drink: व्रत में अगर कुछ ऐसा ड्रिंक पीना चाहते हैं, जो शरीर को एनर्जी के साथ ठंडक भी पहुंचाए, तो इस आर्टिकल में दी गई केला मिल्क शेक की रेसिपी घर पर बनाकर जरूर ट्राई करें.

By Priya Gupta | September 23, 2025 11:10 AM

Navratri Special Drink: आज नवरात्रि का दूसरा दिन है और इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा का विशेष महत्व है. मां ब्रह्मचारिणी ज्ञान, साधना और तपस्या की देवी मानी जाती हैं. हर भक्तजन इस दिन व्रत रखते हुए पूरी भक्ति और श्रद्धा के साथ मां की आराधना करते हैं. ऐसे में आज के दिन के लिए हम आपके लिए एक खास केला मिल्क शेक की रेसिपी लेकर आए है, ये एक स्वादिष्ट, ठंडा और व्रत फ्रेंडली ड्रिंक है. तो आइए, इस दूसरे नवरात्रि के दिन मां ब्रह्मचारिणी की भक्ति में लीन होते हुए अपने व्रत को हेल्दी और स्वादिष्ट बनाए रखने के लिए घर पर आसानी से केला मिल्क शेक बनाते हैं.  

नवरात्रि स्पेशल ड्रिंक बनाने के लिए सामग्री 

  • पका हुआ केला – 2
  • दूध – 1 कप 
  • शहद या गुड़ – 1–2 चम्मच (स्वादानुसार)
  • काजू/बादाम – 5–6 (भिगोकर या सजावट के लिए)

यह भी पढ़ें- Makhana Kheer Recipe: नवरात्रि व्रत में बनाएं ये सुपर टेस्टी मखाना खीर, स्वाद ऐसा कि हर किसी को रहेगा याद 

यह भी पढ़ें- Navratri Vrat Special Recipe: नवरात्रि में बिना लहसुन-प्याज के बनाएं ये स्पेशल व्रत रेसिपी, खाने वाले बार-बार बनाने की करेंगे डिमांड

यह भी पढ़ें- Fruit Raita Recipe: नवरात्रि में दें थाली को फ्रूटी ट्विस्ट, ट्राई करें ये स्पेशल रायता रेसिपी

नवरात्रि स्पेशल ड्रिंक बनाने की विधि

  • सबसे पहले केले को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें. 
  • फिर एक ब्लेंडर में कटे हुए केले, दूध और शहद डालें. 
  • अगर आप चाहें तो इसमें वनीला एसेंस और दालचीनी पाउडर डाल सकते हैं. 
  • सब कुछ अच्छी तरह से ब्लेंड करें जब तक मिश्रण स्मूथ और क्रीमी न हो जाए. 
  • इसे सर्विंग ग्लास में डालें और ऊपर से कटे हुए काजू/बादाम डालकर सजाएं. 
  • आप इसे ठंडा या फ्रिज में कुछ समय ठंडा करके भी सर्व कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Navratri Vrat Special Recipe: नवरात्रि में बिना लहसुन-प्याज के बनाएं ये स्पेशल व्रत रेसिपी, खाने वाले बार-बार बनाने की करेंगे डिमांड

यह भी पढ़ें- Navratri Vrat Recipe Ideas: नवरात्रि व्रत में बनाएं ये 5 टेस्टी डिशेज, जानें आसान और झटपट रेसिपी आइडियाज