Hair Care Mistakes to Avoid आजकल कम उम्र में ही बालों का झड़ना, पतले होना और कमजोर जड़ें आम समस्या बनती जा रही हैं. लोग महंगे शैंपू और ट्रीटमेंट पर भरोसा करते हैं, लेकिन असली वजह अक्सर हमारी डेली लाइफ स्टाइल की कुछ बड़ी गलतियां होती हैं. आयुर्वेद के अनुसार बालों की समस्या केवल बाहरी नहीं, बल्कि शरीर के अंदर चल रहे असंतुलन का संकेत होती है. अगर समय रहते इन गलतियों को न सुधारा जाए, तो हेयर फॉल गंभीर रूप ले सकता है.
7 Hair Care Mistakes to Avoid: बालों की देखभाल में की जाने वाली 7 बड़ी गलतियां
1. पोषण की कमी को नजरअंदाज करना
आयरन, जिंक और विटामिन D की कमी बालों को सबसे पहले प्रभावित करती है. कमजोर डाइट सीधे बालों की जड़ों को कमजोर करती है.
2. लगातार तनाव में रहना
क्रॉनिक स्ट्रेस से कोर्टिसोल हार्मोन बढ़ता है, जिससे बालों का ग्रोथ साइकल बिगड़ जाता है और गुच्छों में बाल झड़ने लगते हैं.
3. खराब पाचन और गट हेल्थ
अगर पाचन ठीक नहीं है तो शरीर पोषक तत्वों को सही से अवशोषित नहीं कर पाता, जिससे स्कैल्प तक न्यूट्रिशन नहीं पहुंचता.
4. थायरॉइड समस्या को अनदेखा करना
हाइपोथायरॉइडिज्म में बाल रूखे, पतले और धीरे-धीरे उगने लगते हैं. समय पर जांच न कराना बड़ी गलती है.
5. हार्मोनल असंतुलन
PCOS, इंसुलिन रेसिस्टेंस और मेनोपॉज के दौरान हार्मोनल बदलाव बालों को खासकर माथे और क्राउन एरिया से झड़ने पर मजबूर करते हैं.
6. केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स और गलत स्टाइलिंग
सल्फेट, पैरबेन वाले शैंपू, ज्यादा हीट स्टाइलिंग, गीले बाल बांधना और टाइट पोनीटेल बालों को जड़ों से नुकसान पहुंचाते हैं.
7. नींद की कमी और अनियमित लाइफस्टाइल
कम नींद और अनियमित दिनचर्या से वात दोष बढ़ता है, जिससे बाल ड्राई, बेजान और कमजोर हो जाते हैं.
बालों का झड़ना केवल ब्यूटी इश्यू नहीं, बल्कि शरीर का चेतावनी है. सही पोषण, तनाव नियंत्रण, अच्छी नींद, पाचन सुधार और नेचुरल हेयरकेयर अपनाकर बालों को फिर से मजबूत और घना बनाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Greasy Hair Causes: शैम्पू के बाद भी ऑयली बाल? ये 7 बड़ी गलतियां बना रही हैं आपके बालों को ऑइली
यह भी पढ़ें: Curry Leaves for Healthy Hair: मजबूत और स्वस्थ बालों के लिए करी पत्ता है बेहद फायदेमंद
