Winter Special Morning Tea: सर्दियों की ठंडी सुबह को बनाएं स्पेशल, तैयार करें गरमा-गरम मॉर्निंग स्पेशल टी 

Winter Special Morning Tea: ठंड की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में अगर आप ठंड के मौसम में सुबह-सुबह शरीर को गर्माहट देने वाला कुछ ट्राई करना चाहते हैं, तो तैयार करें विंटर स्पेशल मॉर्निंग टी.

By Priya Gupta | October 29, 2025 9:47 AM

Winter Special Morning Tea: सर्दियों की ठंडी सुबह में अगर एक कप गरम और कड़क चाय मिल जाए, तो दिन की शुरुआत ही खुशियों भरी हो जाती है. चाहे सुबह की शुरुआत हो या दिनभर की थकान को दूर करना हो, चाय पीने का अपना ही अलग मजा है. सर्दियों के इस मौसम में हर किसी को गरमा-गरम चाय पीना पसंद होता है. अगर आप भी ठंड के मौसम में कुछ स्पेशल और शरीर को गर्माहट देने वाला कुछ पीना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको विंटर स्पेशल मॉर्निंग टी बनाने की आसान रेसिपी बताएंगे, जो आपकी सुबह को और भी खास बना देगी. 

विंटर स्पेशल मॉर्निंग टी कैसे बनाएं?

सामग्री 

  • पानी – 2 कप
  • चाय पत्ती – 2 चम्मच (या 2 टी बैग)
  • अदरक – 1 इंच टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
  • हरी इलायची – 2-3 पिसी हुई या कुटी हुई
  • दालचीनी – 1 छोटा टुकड़ा
  • लौंग – 2-3
  • चीनी – स्वादानुसार
  • दूध – आधा कप 

यह भी पढ़ें- Masala Chai Recipe: चाय के दीवाने हो जाएंगे खुश, घर पर इस तरह बनाएं स्ट्रीट स्टाइल मसाला चाय

यह भी पढ़ें- Gulkand Recipe: अब बाजार से नहीं, घर पर बनाएं ताजी गुलाब की पंखुड़ियों से गुलकंद, जानें आसान रेसिपी

विधि 

  • सबसे पहले एक पैन में पानी, अदरक, इलायची, दालचीनी और लौंग डालें. इसे 3-4 मिनट तक धीमी आंच पर उबालें जब तक मसाले की खुशबू अच्छे से निकल आए. 
  • इसके बाद इसमें चाय पत्ती डालें 2–3 मिनट तक उबालें, जिससे चाय का रंग और स्वाद अच्छे से आ जाए. 
  • फिर दूध डालकर हल्का उबाल आने तक अच्छे से पकाएं. चाय अच्छे से बन जाने के बाद चाय को कप में छान लें. 
  • तैयार हुए गरमा-गरम चाय को बिस्किट या टोस्ट के साथ परोसें. 

यह भी पढ़ें- Dates Milkshake Recipe: एनर्जी से भरपूर, स्वाद में जबरदस्त, ट्राई करें टेस्टी खजूर मिल्क शेक 

यह भी पढ़ें- Pumpkin Flower Pakoda: चाय के साथ आलू के नहीं, खाएं कद्दू के फूलों के कुरकुरे पकौड़े, जानिए विधि

यह भी पढ़ें- Coconut Milk Recipe: अब मार्केट जाने की जरूरत नहीं, इस तरह घर पर बनाएं हेल्दी कोकोनट मिल्क