Lasooni Methi Recipe Dhaba Style: घर पर बनाएं ढाबा स्टाइल लसूनी मेथी, कम सामग्री में मिलेगा जबरदस्त स्वाद

Lasooni Methi Recipe Dhaba Style: घर बैठे लेना चाहते हैं ढाबा स्टाइल खाने का स्वाद, तो ये ढाबा स्टाइल लसूनी मेथी की रेसिपी को घर पर बनाकर ट्राई करें.

By Priya Gupta | November 5, 2025 12:27 PM

Lasooni Methi Recipe Dhaba Style: ठंड के मौसम में हरी मेथी का स्वाद और सुगंध दोनों ही लाजवाब होता है. ऐसे में आपने मेथी से बना पराठा, पूरी, साग और सब्जी तो खाई होगा, इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में ढाबा स्टाइल लसूनी मेथी बनाने के बारे में बताएंगे. ये बनने के बाद बिलकुल ढाबा स्टाइल लगता है. इसे आप रोटी, पराठा या तंदूरी रोटी के साथ परोसकर इसके स्वाद का मजा ले सकते हैं. तो आइए जानते हैं इसे बनाने की बेहद आसान रेसिपी. 

लसूनी मेथी बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • ताजी मेथी – 2 कप
  • लहसुन – 12–15 कलियां
  • प्याज (बारीक कटा हुआ) – 1
  • टमाटर (बारीक कटा हुआ) – 1
  • हरी मिर्च (कटी हुई) – 1–2
  • तेल / घी – 2–3 बड़े चम्मच
  • हल्दी पाउडर – आधा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच
  • धनिया पाउडर – 1 चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • क्रीम या दूध – 2 बड़े चम्मच

यह भी पढ़ें: Adrak Mirch Ka Achar: सर्दियों में जरूर ट्राई करें ये जल्दी बन जाने वाला अदरक-मिर्च का अचार, स्वाद में लगेगा जबरदस्त 

यह भी पढ़ें: Chana Ka Saag Recipe: सर्दियों में लंच के लिए बनाएं देसी चने का साग, खाते ही लगेगी तारीफ की लाइन 

लसूनी मेथी बनाने की विधि क्या है?

  • सबसे पहले मेथी को अच्छी तरह धोकर काट लें. अब एक कड़ाही में तेल या घी गरम करें. अब इसमें कटा हुआ लहसुन डालें और गोल्डन होने तक भूनें. 
  • अब प्याज डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूनें. फिर टमाटर और हरी मिर्च डालें. टमाटर को नरम होने तक पकाएं. 
  • इसके बाद हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर और नमक डालें. अब इसमें कटी हुई मेथी डालें और 5-7 मिनट तक पकने दें. इसके बाद इसमें ढाबा वाला फ्लेवर देने के लिए क्रीम या दूध डालकर मलाईदार टेक्सचर बनाएं. 
  • इसके बाद इसमें ऊपर से दोबारा लहसुन का तड़का डालें और गैस बंद कर दें. 

यह भी पढ़ें: Suji Masala Puri: ट्रैवल में जाना हो या नाश्ते में कुछ स्पेशल सर्व करना हो, बनाएं सूजी मसाला पूरी, फॉलो करें आसान विधि

यह भी पढ़ें: Gud Ki Puri Recipe: गुड़ से मिठाई नहीं, इस बार ट्राई करें गुड़ की मीठी पूरियां, खाने के बाद जरूर बार-बार बनाएंगे