इस समय में जन्मे लोग होते हैं ‘जनमजात बॉस’? लेकिन इन आदतों के कारण लोगों की आंखों में खटकते हैं हमेशा

Birth Time Personality: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच जन्मे लोगों पर सूर्य का प्रभाव अधिक माना जाता है. इस समय में जन्म लेने वाले व्यक्ति आत्मविश्वासी, नेतृत्व क्षमता वाले, व्यावहारिक और स्पष्ट निर्णय लेने की क्षमता से पहचाने जाते हैं. जानें उनका स्वभाव, सोच और करियर के बारे में.

By Sameer Oraon | December 6, 2025 7:15 PM

Birth Time Personality: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मनुष्य के जन्म का समय उसके स्वभाव, सोच, कार्यशैली और भविष्य की दिशा को प्रभावित करता है. माना जाता है कि दिन के अलग-अलग पहर पर अलग-अलग ग्रहों की ऊर्जा से संचालित होते हैं. विशेष रूप से दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे के बीच का समय सूर्य का प्रभाव अधिक माना जाता है, इसलिए इस दौरान जन्म लेने वाले व्यक्तियों के स्वभाव में सूर्य की तरह तेज और नेतृत्व क्षमता देखी जाती है

आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता गजब की

दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच जन्मे व्यक्ति आत्मविश्वासी, निर्णय लेने में सक्षम और लक्ष्य को लेकर स्पष्ट सोच वाले होते हैं. इन्हें कमान अपने हाथ में रखना पसंद होता है. ऑफिस या किसी भी टीम में अक्सर नेतृत्व इनकी ओर खिंचता चला जाता है. इनकी उपस्थिति मात्र से माहौल में अलग ऊर्जा महसूस होती है.

Also Read: शाम 4 से रात 12 बजे जन्मे बच्चों में छुपा है कमाल का टैलेंट, जानें उनकी 5 अद्भुत खूबियां!

गलत चीजों का विरोध करना आदत

इस समयावधि के दौरान जन्मे लोगों में सच कहना, ईमानदारी से अपनी बात रखना और गलत चीजों का विरोध करना आदत होती है. कई बार इनकी सीधी बात लोगों को कड़वी लग सकती है, लेकिन इरादे साफ होते हैं इस वजह से इनके विरोधी कम और ईमानदार प्रशंसक ज्यादा बनते हैं.

काम में परफेक्शन, टालमटोल पसंद नहीं

दोपहर में जन्मे लोग समय के पाबंद होते हैं. जो काम कर रहे हैं, उसमें गुणवत्ता और परफेक्शन चाहते हैं. अगर कोई काम आधा-अधूरा हो, तो इन्हें स्वीकार नहीं होता. ये लोग खुद मेहनत करते हैं और सामने वाले से भी उम्मीद रखते हैं कि वो काम को गंभीरता से लें.

इमोशनल कम, प्रैक्टिकल ज्यादा

ज्योतिष के अनुसार इस समय के बीच जन्म होने के कारण सूर्य का प्रभाव व्यक्ति को व्यावहारिक और लक्ष्य केंद्रित बनाता है. ये लोग भावनाओं में बहने के बजाय परिस्थिति को समझकर निर्णय लेते हैं. रिश्तों में लॉजिक, भरोसा और स्पष्टता पसंद करते हैं.

आर्थिक मामलों में समझदार

इस समय में जन्मे लोग कमाई और बचत दोनों में समझदार होते हैं. ये फिजूलखर्ची से बचते हैं और कठिन समय के लिए प्लान बनाकर चलते हैं. इनकी सोच होती है कि आर्थिक स्वतंत्रता, स्वतंत्र निर्णय का आधार है.

Also Read: ‘टैलेंट, लीडरशिप और तेज दिमाग’! इस समय पर जन्मे बच्चों में होती है ये तीनों चीजें, इन क्षेत्रों में मचाते हैं तहलका