Vastu Tips: नजरअंदाज मत करें अलमारी में रखी इन चीजों को, हो जाएंगे कंगाल

Vastu Tips: वास्‍तु शास्त्र के अनुसार कपड़ों की अलमारी सिर्फ कपड़े रखने की जगह नहीं होती, बल्कि यह घर की पॉजिटिव एनर्जी, आर्थिक स्थिति और मानसिक शांति पर सीधा प्रभाव डालती है. जानें वास्‍तु के अनुसार अलमारी से कौन सी चीजें तुरंत निकालनी चाहिए.

By Sameer Oraon | December 6, 2025 8:55 PM

Vastu Tips: अक्सर हम घर में कपड़ों की अलमारी को सिर्फ जरूरत की चीजों को रखने की जगह समझते हैं. लेकिन वास्‍तु शास्त्र के अनुसार अलमारी सिर्फ कपड़े नहीं, बल्कि यह पॉजिटिव एनर्जी को भी अपने भीतर समेटे रखती है. यही कारण है कि जो चीजें हम वर्षों से इस्तेमाल नहीं करते, फटे या अनफिट कपड़े, पुराने गिफ्ट या नापसंद चीजों का ढेर हमारे जीवन में अनजाने रूप से बोझ बनकर जमा होने लगता है. वास्‍तु विशेषज्ञों का कहना है जिन चीजों की अब आपको कोई उपयोगिता नहीं है, उन्हें घर में रखने का मतलब है पुरानी ऊर्जा को पकड़कर रखना.

पुरानी चीजें मतलब है पुरानी रुकावटें

वास्‍तु में माना गया है कि अलमारी में लंबे समय से पड़े कपड़े और सामान उन यादों और स्थितियों का प्रतीक बन जाते हैं, जिनसे हम आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. यदि कपड़े आपको किसी पुराने रिश्ते, तनाव या बुरा अनुभव याद दिलाते हैं, तो उन्हें घर से दूर करना ही सही है. वास्‍तु कहता है कि नई ऊर्जा तभी आएगी जब पुरानी ऊर्जा को छोड़ने की आदत विकसित की जाए. खाली स्पेस सिर्फ जगह नहीं, बल्कि अवसर होता है, चाहे वह दिमाग में हो या अलमारी में.

Also Read: New Year 2026 Vastu Tips: नया साल शुरू होने से पहले घर से बाहर करें ये सामान, वरना रुक सकता है काम

फटे, टाइट या बड़े साइज के कपड़े भी नहीं रखना चाहिए

कई लोग सोचते हैं कि कभी फिट आएगा, कभी काम आएगा, लेकिन वास्तु शास्त्र इस सोच को रोकने की सलाह देता है. फटे और गंदे कपड़े नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माने गए हैं. वहीं अनफिट कपड़े मन के भीतर असंतोष और अधूरापन की भावना पैदा करते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे कपड़े व्यक्ति को मानसिक रूप से पीछे की स्थिति में ही बांधे रखते हैं.

Gift जो पसंद न हों उसे न रखें अलमारी में

अक्सर कोई ऐसा गिफ्ट मिल जाता है जो हमें या तो पसंद नहीं आते या फिर वह हमारे लिए कोई काम का नहीं रहता. लेकिन हम उसे सम्मान के कारण संभाल कर रख देते हैं. वास्‍तु कहता है कि ऐसी चीजें अनदेखे तनाव और दबाव को जन्म देती हैं. अलमारी खोलते ही वह वस्तु हमें उस व्यक्ति या स्थिति की याद दिलाती है जिससे हम आगे बढ़ चुके हैं. इसलिए जिन्हें आप उपयोग में न लाना चाहते हों, उन्हें जरूरतमंद को दे देना बेहतर है.

अलमारी और आर्थिक प्रवाह का संबंध

वास्‍तु में अलमारी को घर की आर्थिक धारा से भी जोड़ा गया है. यदि यह अस्त-व्यस्त हो, सामान बेतरतीब हो, पैसे, पर्स, बिल और दस्तावेज कपड़ों के बीच फंसे पड़े हों, तो माना जाता है कि वह आर्थिक ऊर्जा रुकती है और योजनाएं अधूरी रह जाती हैं. साफ-सुथरी और व्यवस्थित अलमारी आपके मन और फाइनेंस दोनों को क्लियर दिशा देने में मदद करती है.

क्या करें

  • हर दो महीने में एक बार अलमारी की सफाई जरूर करें
  • एक साल से उसे नहीं पहना है तो निकाल दें
  • टूटे बटन, फटाव और दाग वाले कपड़ों से तुरंत छुटकारा पाएं
  • अनउपयोगी कपड़े किसी जरूरतमंद को दे दें
  • मनी सेगमेंट में सिर्फ पैसे और दस्तावेज रखें

Also Read: Vastu Tips: महीने का अंत होने से पहले ही हो जाते हैं कंगाल? आपकी ये छोटी सी गलती चुपचाप कर रही है जेब खाली!