10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kerala Tour Package: इस मौसम करें केरल की सैर, IRCTC ने लॉन्च किया शानदार पैकेज

Kerala Tour Package: अगर आपने अभी तक केरल घूमने के प्लान नहीं बनाया तो अब से ही इसकी शुरूआत कर लें. मानसून के बाद केरल घूमने के लिए अक्टूबर का मौसम सबसे सही माना जाता है. केरल की वादियों का लुफ्त उठाने के लिए पर्यटक अभी से तैयारी कर लें क्योंकि आईआरसीटीसी शानदार टूर पैकेज लाया है.

Kerala Tour Package: मानसून के बाद मौसम घूमने का आने वाला है, इसके लिए लोगों की तैयारी अभी से शुरू हो गई है. कोरोना के बाद सभी पर्यटन स्थल धीरे-धीरे पटरी पर आती नजर आने लगी है. ऐसे में आईआरसीटीसी भी आपके लिए शानदार हवाई पैकेज लेकर आई है. इस टूर पैकेज से आप 6 से 7 दिनों के लिए केरल की शानदार वादियों का लुफ्त उठा सकेंगे. आईआरसीटीसी की ये सेवा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लॉन्च किया जा रहा है.

इस पैकेज में क्या-क्या है सुविधा

आरसीटीसी के इस पैकेज को 15 अक्टूबर से शुरू किया जा रहा है. यह पैकेज 15 से 21 अक्टूबर तक लॉन्च किया जा सकता है. इस टूर पैकेजे में लखनऊ से कोयम्बटूर (तमिलनाडु) जाने/आने की व्यवस्था पर्यटकों के लिए फ्लाइट से की जाएगी. साथ ही इस यात्रा पैकेज में तीन सितारा होटलों में रहने खाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से ही की जाएगी.

कहां-कहां घूम सकेंगे आप

आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस खास पैकेस में आप मुन्नार में चियापारा वाटर फॉल, पुनरजानी सांस्कृतिक कार्यक्रम, इरावीकुलम नेशनल पार्क, कुंडला बांध झील, मट्टूपटटी डेम, इको प्वाइन्ट, थकेड्डी मे पेरियार वाइल्ड लाइफ सेन्चुरी, स्पाइस प्लांटेशन गार्डन, अल्लेप्पी में समुद्र तट भ्रमण, कोयम्बटूर में आदियोगी शिव प्रतिमा घूमने की व्यवस्था की गई है.

Also Read: IRCTC: फेस्टिव सीजन में दार्जिलिंग घुमने का मौका, चार नई विशेष जॉय राइडस ट्रेन का होगा परिचालन
टूर पैकेज का किराया

केरल टूर पर कई तरह के पैकेज हैं, जिसमें आप अकेले या कपल के साथ भी घूम सकते हैं. इसके अलावा आप दोस्तों के साथ भी केरल का मजा ले सकते हैं और ग्रुप में 3 लोग के साथ भी घूम सकते हैं. बता कें कि इस पैकेज की बुकिंग सिमिक समय के लिए इसलिए पहले आओ पहले पाओ आधार पर की जायेगी.

ऐसे समझे

अकेले- 64200 रुपए

दो लोगों के लिए- 49900 रुपए

तीन लोगों के लिए- 47200 रुपए

ऐसे करने के नियम

इसकी पूरी जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा आयोजित किए जा रहे हवाई टूर पैकेजओं को लेकर पर्यटकों में खुशी देखी जा रही है. जिसके आधार पर लगातार हवाई टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है. इसी दौरान यह टूर पैकेज भी लॉन्च किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें