How To Remove Period Stains: पीरियड के जिद्दी दाग हटाना हुआ आसान, घर हो या बाहर, ये ट्रिक हर जगह आएगी काम
How To Remove Period Stains: पीरियड के दाग अगर समय पर साफ न किए जाएं तो कपड़े खराब कर देते हैं और देखने में भी बुरे लगते हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम जानें कि इन ब्लड स्टेन्स को बिना कपड़े का रंग बिगाड़े या फैब्रिक को नुकसान पहुंचाए, कैसे हटाया जाए.
How To Remove Period Stains: पीरियड हर महिला के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होता है. ये एक ऐसी प्राकृतिक दें है जो हर महिला को के जीवन को पूरा करती है. पीरियड कई बार लेकिन इसके साथ कुछ आम परेशानियां भी लेकर आती हैं, कपड़ों पर लगने वाले जिद्दी पीरियड के दाग. अक्सर ऐसा तब होता है जब पीरियड्स अचानक शुरू हो जाएं या प्रोटेक्शन लीक हो जाए. ये दाग अगर समय पर साफ न किए जाएं तो कपड़े खराब कर देते हैं और देखने में भी बुरे लगते हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम जानें कि इन ब्लड स्टेन्स को बिना कपड़े का रंग बिगाड़े या फैब्रिक को नुकसान पहुंचाए, कैसे हटाया जाए. कुछ घरेलू उपाय और सही तकनीक अपनाकर ये दाग कुछ ही मिनटों में गायब किए जा सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप मिनटों में पीरियड के जिद्दी दाग को हटा सकते हैं.
पीरियड के ताजा दाग को कैसे हटाया जा सकता है?
ताजा दाग़ वाले हिस्से को ठंडे पानी से तुरंत धोएं. ऐसे में गरम पानी का इस्तेमाल न करें, क्योंकि वह खून को कपड़े के रेशों में चिपका देता है. इसके साथ ही थोड़ा साबुन या डिटर्जेंट लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें.
अगर दाग पुराना और सुख गया हो तो क्या करें?
पुराने या सूखे दाग वाले हिस्से को ठंडे पानी में 30 मिनट तक भिगो दें. फिर उसमें थोड़ा बेकिंग सोडा, सिरका या नींबू का रस डालें. कुछ देर बाद हल्के से रगड़कर सामान्य डिटर्जेंट से धो लें.
सफेद कपड़ों पर से पीरियड के दाग कैसे हटाएंगे?
सफेद कपड़ों से दाग हटाने के लिए एक चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड दाग़ पर लगाएं. 5 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. या बेकिंग सोडा और नींबू का मिश्रण लगाकर 10 मिनट छोड़ दें.
जींस या फिर गहरे रंग के कपड़ों से दाग कैसे हटाएं?
जींस या गहरे रंग के कपड़ों पर से दाग हटाने के लिए सफेद सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर दाग पर लगाएं, 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. इसके बाद डिटर्जेंट से धोकर छांव में सुखाएं.
क्या दाग हटाने के बाद कपड़ों को धूप में सुखाना चाहिए?
हां, लेकिन हल्की धूप में तेज धूप कपड़े का रंग फीका कर सकती है. धूप से दाग और गंध दोनों कम हो जाते हैं.
अगर बाहर हो तो तुरंत दाग को कैसे हटायें?
अगर आप घर से बाहर है तो दाग पर गीला टिशू या वाइप लगाएं ताकि वह सूखे नहीं. घर पहुंचते ही ठंडे पानी से धोएं. अगर संभव हो तो कपड़ा थोड़ी देर सिरका-पानी के घोल में भिगो दें.
यह भी पढ़ें: Diet Tips For Piles: पाइल्स में क्या खाएं और क्या नहीं, जानिए एक्सपर्ट की आसान और भरोसेमंद सलाह
यह भी पढ़ें: Women Health: मेनोपॉज में महिलाओं को कैसे रखना चाहिए खुद का ख्याल, जानिए एक्सपर्ट की राय
यह भी पढ़ें: Benefits and Side Effects of Jaggery Tea: गुड़ वाली चाय कौन पी सकता है और कौन नहीं, जानिए इस पर एक्सपर्ट की सलाह
