Diwali Party Beauty Tips: स्टनिंग ग्लो पाने के लिए दिवाली पार्टी से पहले अपनाएं यह ब्यूटी ट्रिक

Diwali Party Beauty Tips : इस दिवाली अपने चेहरे को बनाएं स्टनिंग और ग्लोइंग.घर पर आसान ब्यूटी ट्रिक्स अपनाएं और पार्टी में सबसे खूबसूरत दिखें.

By Shinki Singh | October 17, 2025 3:38 PM

Diwali Party Beauty Tips: दिवाली का त्योहार नजदीक है और हर कोई खासकर महिलाएं चाहती हैं कि पार्टी में उनकी त्वचा स्टनिंग और ग्लोइंग दिखे. अगर आप भी चाहते हैं कि इस दिवाली आप सबसे खूबसूरत और अलग दिखें तो यह ब्यूटी ट्रिक आपके लिए परफेक्ट है.आज की फास्ट लाइफस्टाइल में पार्लर जाने का समय हर किसी के पास नहीं होता है. ऐसे में बेहतर है कि आप घर पर कुछ आसान स्टेप्स अपनाकर अपनी स्किन को ग्लोइंग और दमकती हुई बना सकती हैं. आज हम आपको कुछ खास ब्यूटी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिनके बाद आप पार्टी की शान बन जाएंगी.

स्किन क्लीनिंग

  • सबसे पहले अपने चेहरे को हल्के गुनगुने पानी और फेस वॉश से साफ करें.
  • इससे डस्ट और ऑयल निकल जाते हैं और फेस पैक आसानी से असर करता है.

ग्लोइंग फेस पैक

सामग्री

  • 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • 1 चम्मच गुलाब जल
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 चुटकी हल्दी

विधि

  • सभी सामग्री एक कटोरी में मिलाकर स्मूथ पेस्ट बनाएं.
  • इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं.
  • 15 मिनट तक सूखने दें.
  • गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
  • हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं.

फायदे

  • त्वचा को नैचुरल ग्लो मिलता है.
  • टैनिंग और डलनेस कम होती है.
  • त्वचा ताजगी और ठंडक महसूस करती है.

हाइड्रेशन और मॉइस्चराइजिंग

  • फेस पैक के बाद हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं.
  • दिन में पर्याप्त पानी पीना न भूलें.

फेस्टिवल मेकअप टिप्स

  • बेस मेकअप हल्का रखें ताकि ग्लो प्राकृतिक दिखे.
  • हाईलाइटर या गुलाबी ब्लश का इस्तेमाल करें.
  • लिपस्टिक या लिप ग्लॉस में अपने लुक को पूरा करें.

Also Read : Homemade Face Pack for Glowing Skin: दिवाली से पहले चाहिए ग्लोइंग स्किन,घर पर बनाएं ये जादुई फेस पैक

Also Read : Glowing Skin Tips: मॉर्निंग स्किन केयर हैक्स जो देंगे आपको पूरे दिन फ्रेश और ग्लोइंग लुक

also read : Home Remedy For Glowing Skin: मिनटों में स्किन होगी ग्लोइंग,आपकी ही रसोई में छिपा है जादुई लेप