Cooker Cleaning Tips: जले और खाना चिपके हुए कुकर को मिनटों में करें साफ, अपनाएं ये बेस्ट क्लीनिंग ट्रिक्स
Cooker Cleaning Tips: क्या खाना बनाते वक्त कुकर में चावल या दाल चिपक गया है और इसे साफ करना आपको मुश्किल लग रहा? तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं आज हम आपको कुकर साफ करने के आसान टिप्स बताने जा रहे हैं.
Cooker Cleaning Tips: कुकर हमारे किचन में रोजाना इस्तेमाल होता है. हर रोज हम इसमें तरह-तरह के खाना बनाते हैं, लेकिन कभी कभी इसमें बनाया हुआ खाना जल जाता हैं, जिससे कुकर गंदा हो जाता है और दाग हटाना मुश्किल लगने लगता है. इस दौरान इसे साफ करना बहुत बड़ा काम लगता है, लेकिन अगर आप इसे सही तरीके से साफ करें, तो कुकर अच्छे से साफ हो जाता है और खाना बनाने में भी दिक्कत नहीं होती हैं. इस आर्टिकल में आज हम आपको कुकर साफ करने के कुछ आसान तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से आप जले हुए या खाना चिपके हुए कुकर को घर पर बिना ज्यादा मेहनत के साफ कर सकते हैं.
खाने से जले हुए कुकर को कैसे साफ करें?
कुकर में जले हुए खाने को तुरंत साफ नहीं करें, इससे कुकर का बर्तन खराब हो सकता है. साफ करने के लिए सबसे पहले कुकर के जले हुए हिस्से में पानी डालें. इसे 10-15 मिनट तक हल्का उबालें. पानी ठंडा होने के बाद स्पंज या ब्रश से धीरे-धीरे रगड़ें. इससे जले हुए दाग धीरे-धीरे हटने लगेंगे और कुकर साफ हो जाएगा.
बेकिंग सोडा से कुकर कैसे साफ करें?
बेकिंग सोडा से जले हुए दाग हटाना बहुत आसान है. इसकें लिए कुकर में थोड़ा पानी डालें फिर उसमें 1–2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं. इसे 10-15 मिनट तक उबालें, ठंडा होने पर इसे स्पंज से हल्के हाथ से रगड़कर साफ करें. बेकिंग सोडा जले और चिपके दागों को नरम कर देता है, जिससे कुकर जल्दी साफ हो जाता है.
यह भी पढ़ें- Carpet Cleaning Tips At Home: दिवाली से पहले इस तरह कर लें कार्पेट की सफाई, धोने के बाद दिखेगा बिल्कुल नया जैसा
यह भी पढ़ें- How To Clean Helmet Inside At Home: सिर्फ शीशा नहीं, ऐसे करें हेलमेट के अंदर की सफाई, घर बैठे चमकेगा बिल्कुल नया जैसा
नींबू से जले या चिपके दाग कैसे हटाएं?
नींबू नेचुरल तरीके से बदबू हटाने और दाग साफ करने में मदद करता है. इसके लिए आप सबसे पहले कुकर में पानी डालें फिर नींबू का रस मिलाकर 10-15 के लिए उबालें. जब ये ठंडा हो जाए तो इसे स्पंज या ब्रश से हल्के हाथों से साफ करें. नींबू के इस्तेमाल से जले दाग आसानी से हट जाते हैं और कुकर साफ दिखता है.
यह भी पढ़ें- Slippers Cleaning Tips: गंदे चप्पल को बनाएं नया जैसा, साफ करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खा
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
