Chhath Puja Ghat Decoration Ideas: छठी मईया की पूजा में ऐसे सजाएं घाट, दिखे सबसे खास और सुंदर

Chhath Puja Ghat Decoration: अगर आप भी इस छठ पूजा अपने इलाके या घर के पास के घाट को खूबसूरती से सजाना चाहते हैं, तो यहां दिए गए डेकोरेशन आइडियाज आपके काम आएंगे. इन आसान और सुंदर तरीकों से सजाया गया घाट न सिर्फ आकर्षक दिखेगा बल्कि पूजा का माहौल भी और पवित्र बन जाएगा.

By Shubhra Laxmi | October 27, 2025 8:44 AM

Chhath Puja Ghat Decoration Ideas: छठ पूजा का पर्व आते ही चारों ओर भक्ति और उल्लास का माहौल छा जाता है. इस दिन घाटों की सजावट का खास महत्व होता है, क्योंकि यहीं सूर्य देव और छठी मईया की पूजा की जाती है. अगर आप भी इस बार अपने इलाके या घर के पास के घाट को खूबसूरती से सजाना चाहते हैं, तो यहां दिए गए डेकोरेशन आइडियाज आपके काम आएंगे. इन आसान और सुंदर तरीकों से सजाया गया घाट न सिर्फ आकर्षक दिखेगा बल्कि पूजा का माहौल भी और पवित्र बन जाएगा.

Chhath puja ghat decoration
Beautiful chhath puja celebrations

घाट सजाने का महत्व क्या है?

छठ पूजा में घाट सजाना बहुत जरूरी होता है. यही वह जगह होती है जहां हम सूर्य देव और छठी मईया की पूजा करते हैं. जब घाट सुंदर और साफ-सुथरा होता है, तो पूजा का माहौल और भी पवित्र और भव्य लगने लगता है. अच्छे से सजाया हुआ घाट देखने में आकर्षक लगता है और लोगों का मन भी भक्ति के लिए उत्साहित हो जाता है.

ये भी पढ़ें: Chhath Puja Rangoli Designs: छठ पूजा में बनाएं ये खूबसूरत और स्पेशल रंगोली डिजाइन, जिन्हें देख हर नजर ठहर जाएगी

ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: छोटे घर या फ्लैट में भी बनाएं छठ घाट, जानें आसान तरीका और टिप्स

Ghat decoration ideas
Chhath puja ghat decoration ideas

घाट सजाने के लिए कौन-कौन सी चीजें इस्तेमाल की जा सकती हैं?

घाट सजाने के लिए फूल, हरे पत्ते, रंग-बिरंगे कपड़े, बलून और पारंपरिक घड़े इस्तेमाल किए जा सकते हैं. फूल और पत्तियों से नेचुरल सजावट करने पर घाट बहुत ही सुंदर दिखता है. इसके अलावा आप छोटे झूले, रंगीन कागज और दीपक भी रख सकते हैं.

Chhath puja 2025 ghat decoration ideas
Chhath puja 2025 ghat decoration ideas

दीपक और रोशनी का महत्व क्यों है?

छठ पूजा में घाट पर दीपक, मोमबत्ती और लाइट्स जलाना बहुत जरूरी होता है. यह अंधकार को दूर करता है और वातावरण को पवित्र और शांतिपूर्ण बनाता है. दीपों की कतार और रोशनी से घाट बहुत ही आकर्षक दिखाई देता है और पूजा करने वाले लोगों का मन भी खुश हो जाता है.

Chhath puja ghat decoration 2025

सजावट करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

घाट सजाते समय सुरक्षा और साफ-सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. बिजली के बल्ब या मोमबत्तियों का इस्तेमाल हमेशा सुरक्षित तरीके से करना चाहिए ताकि कोई दुर्घटना न हो.

ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: छठ पूजा में जरूर शामिल किए जाते हैं ये फल, इनके बिना नहीं होती पूजा पूरी

ये भी पढ़ें: Health Tips for Chhath Puja: छठ पूजा के उपवास में रखें सेहत का खास ख्याल, कमजोरी से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें: Chhath Puja Special: गुड़ और आटे से बनाएं छठ पूजा का महाप्रसाद, फॉलो करें ट्रेडिशनल ठेकुआ बनाने की रेसिपी