Chanakya Niti: दूसरों से बातें शेयर करने से पहले सोचने की कला कैसे आपकी जिंदगी बचा सकती है? आचार्य चाणक्य से सीखें

Chanakya Niti: चाणक्य नीति हमें सिखाती है कि बुद्धिमानी इसी में है कि हम अपनी पूरी सच्चाई हर किसी को भूलकर भी न बताएं. ऐसा करने से न केवल हम सुरक्षित रहते हैं, बल्कि जीवन में आगे बढ़ने के फैसले भी सही तरीके से ले पाते हैं.

By Saurabh Poddar | December 30, 2025 7:26 PM

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की बात करें तो इन्हें अपने समय के सबसे ज्ञानी और बुद्धिमान पुरुष के तौर पर भी जाना जाता है. मानवजाति की भलाई के लिए उन्होंने कई तरह की बातें कहीं थीं जिन्हें आज के समय में हम चाणक्य नीति के नाम से भी जानते हैं. आचार्य चाणक्य की नीतियां हमें जीवन को बेहतर तरीके से समझने और साथ ही सही फैसले लेने की भी काफी गहरी सीख देती है. आचार्य चाणक्य कहते थे कि एक समझदार और बुद्धिमान व्यक्ति वही है जिसे यह पता होता है कि उसे कब, कहां और किस्से क्या कहना है. आज का जो समय है वह हर किसी पर भरोसा करने लायक बिलकुल भी नहीं है और इसी वजह से आपको अपने दिल की बातों को भी हर किसी के साथ शेयर करने से बचना चाहिए। आचार्य चाणक्य के अनुसार अपनी पूरी सच्चाई हर किसी को बताना कभी भी एक समझदारी भरा फैसला नहीं है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर चाणक्य के ऐसा कहने के पीछे क्या व्यावहारिक कारण हो सकते हैं? चलिए जानते हैं विस्तार से.

हर इंसान शुभचिंतक नहीं होता

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि दुनिया में मौजूद हर इंसान हमारा भला नहीं सोचता है. कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो ऊपर से एक दोस्त की तरह दिखते हैं लेकिन अंदर से वे हमारे दुश्मन होते हैं. अगर हम आपको कमजोरियों, परेशानियों या फिर फ्यूचर प्लानिंग्स को हर किसी के साथ शेयर करते हैं तो इसका इस्तेमाल आपके खिलाफ भी किया जा सकता है. अगर आप किसी से भी अपने अंदर की बातों को शेयर करने जा रहे हैं तो पहले यह पता लगा लें कि क्या वह आपका हितैषी है या फिर वह सिर्फ दोस्त होने का दिखावा कर रहा है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: समाज की नजरों में कब गिरने लगता है इंसान? खुद की इज्जत बचानी है तो जरूर जानें

ज्यादा खुलापन बन सकता है नुकसान की वजह

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अक्सर लोग अपने इमोशंस में बहकर भी अपनी पर्सनल बातें दूसरों से शेयर कर देते हैं. आचार्य चाणक्य के अनुसार आपका यह हद से ज्यादा खुलापन आपके लिए ही काफी ज्यादा हानिकारक हो सकता है. आपको कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ, फिनांशियल कंडीशन और फैमिली प्रॉब्लम्स को हर किसी के सामने कहने की जरूरत नहीं है. कुछ ऐसी चीजें भी होती हैं जिन्हें आप जितना छुपाकर रखेंगे उतना ही आप सुरक्षित रहेंगे.

आपकी कमजोरियां आपकी ताकत छीन सकती हैं

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अपनी कमजोरियों को हर किसी के सामने रख देना आपकी सबसे बड़ी मूर्खता है. जब आपकी कमजोरियां दूसरों को पता चल जाती है तो वे आपको एक कमजोर इंसान समझने लग जाते हैं. बात दें कमजोरियों को जानने के बाद कई बार इंसान आपका फायदा भी उठा सकता है. आचार्य चाणक्य के अनुसार एक समझदार और बुद्धिमान व्यक्ति वही है जो अपनी कमजोरियों को सुधारने पर ध्यान देता है और उन्हें हर किसी के साथ शेयर नहीं करता.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इस समय मेहनत न करने वाले के हाथ लगती है सिर्फ असफलता, मरते दम तक पछतावा नहीं छोड़ता उसका पीछा

हर बात का समय और व्यक्ति तय होता है

आचार्य चाणक्य कहते थे कि हर बात को हर समय और हर व्यक्ति के सामने कहना कभी भी सही नहीं होता है. कुछ ऐसी बातें भी होती हैं जिन्हें सिर्फ भरोसेमंद लोगों के साथ ही आपको शेयर करना चाहिए. अगर आप सही समय एयर सही इंसान का चुनाव नहीं करते हैं तो इसका काफी गलत असर आपकी जिंदगी पर पड़ सकता है.

चुप रहना भी एक बड़ी ताकत

आचार्य चाणक्य चुप रहने को भी आपकी सबसे बड़ी ताकत मानते थे. वे कहते थे कि चुप रहकर भी आपको काफी सारी चीजों को सुरक्षित रख सकते हैं. वे कहते हैं कि हर सवाल का जवाब देना आपके लिए जरूरी नहीं है और न ही सच्चाई बताना जरूरी है. कई बार हमारी चुप्पी हमें गलत फैसलों, विवादों और पछ्तावे से बचाकर रखते हैं.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: समाज की नजरों में बुद्धिमान व्यक्ति कौन है? चाणक्य ने बताया पहचान का आसान तरीका

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.