Chana Ki Chutney: दाल-चावल से लेकर समोसे तक, सर्व करें ये जल्दी बन जाने वाली चना की चटनी, जानें बनाने का आसान तरीका
Chana Ki Chutney: इस आर्टिकल में हम आपको चना से टेस्टी और हेल्दी चटनी बनाने की रेसिपी बताएंगे, जिसे आप आसानी से घर पर मिनटों में तैयार कर सकते हैं.
Chana Ki Chutney: क्या आप अपने खाने या स्नैक्स में कुछ नया टेस्ट ऐड करना चाहते है? तो ये चना की चटनी बेस्ट रेसिपी हैं. इसे आप सुबह के नाश्ते या लंच के साथ सर्व कर सकते हैं. ये चटनी हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं, क्योंकि चना में प्रोटीन और फाइबर भरपूर होता है. ऐसे में चना चाट, चना मसाला और चना की सब्जी नहीं, आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए घर पर आसानी से चना की चटनी बनाने की रेसिपी बताएंगे.
चना की चटनी बनाने की सामग्री क्या है?
- चना – आधा कप (भुना हुआ)
- नमक – स्वाद अनुसार
- लहसुन की कलियां – 5-6
- हरी मिर्च – 2
- सरसों का तेल – 1 चम्मच
- पानी – जरूरत के अनुसार
चना की चटनी बनाने की विधि क्या है?
- चना की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सर जार में चना, नमक, लहसुन की कलियां, हरी मिर्च और पानी डालकर पीस लें.
- अब इसे एक कटोरी में निकालकर ऊपर से सरसों का तेल मिक्स करें. तैयार है टेस्टी और हेल्दी चना की चटनी.
- इसे चावल-डाल या इडली डोसा के साथ सर्व कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Til Ki Chutney Recipe: धनिया-पुदीना भूल जाइए, तिल से बनाएं ऐसी चटनी कि हर कोई पूछेगा रेसिपी
यह भी पढ़ें: Tomato Chutney Recipe: समोसे,पकौड़े हों या चावल-रोटी, हर डिश में चार चांद लगा देंगी ये टमाटर की चटनी
चना से क्या-क्या बनता है?
चना से चाट, सब्जी, चीला और भी कई तरह के डिश बनते हैं.
क्या चना की चटनी सेहत के लिए अच्छी है?
हां, ये प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होती है, जिससे ये सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है.
चना की चटनी किस चीज के साथ टेस्टी लगती हैं?
चना की चटनी इडली, डोसा, पराठा, पकौड़े, या स्नैक्स के साथ बहुत स्वादिष्ट लगती है.
कौन-सी चटनी खाने में हेल्दी और टेस्टी होती हैं?
धनिया पत्ता की चटनी खाने में बहुत टेस्टी और हेल्थ के लिए फायदेमंद होती हैं.
यह भी पढ़ें: Moringa Chutney Recipe: टमाटर-धनिया नहीं, अब रोटी और चावल के साथ बनाएं मोरिंगा की चटनी
यह भी पढ़ें: Idli Chutney Recipe: सॉफ्ट-सॉफ्ट इडली के साथ बनाएं ये 3 तरह की फ्लेवरफुल चटनी, जानें बनाने का आसान तरीका
यह भी पढ़ें: Dosa Chutney Recipe: साउथ इंडियन स्टाइल डोसा अब बनेगा और भी टेस्टी, जब बना लेंगे ये 2 स्पेशल चटनी
