22.9 C
Ranchi
Advertisement

Gita Updesh: लाइफ में सब कुछ चाहिए तो गीता के इस 5 फॉर्मूले को अपनाओ सच्ची सेवा से मिलेगी सफलता

Gita Updesh: जो लोग जीवन में दिशा भूल गए हैं, उनके लिए श्रीकृष्ण का संदेश है -सेवा, सम्मान और कर्तव्य से ही मिलता है सच्चा संतोष.

Gita Updesh:भगवद गीता न केवल एक आध्यात्मिक ग्रंथ है, बल्कि यह जीवन के हर पहलू को समझाने वाला मार्गदर्शन भी है. इसमें श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए उपदेश केवल युद्धभूमि तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे आज के जीवन में भी उतने ही प्रासंगिक हैं.

Bhagavad Gita Teachings | इन 5 की सेवा से ही खुलते हैं सफलता के सारे द्वार- गीता का अमूल्य उपदेश

गीता का एक उपदेश कहता है-

“पिता, माता, अग्नि, अतिथि और गुरु- मनुष्य को इन पांचों की यत्नपूर्वक सेवा करनी चाहिए, संसार में सब कुछ सहज और सुलभ हो जाता है.”

-श्रीमद्भगवद गीता

यह वाक्य न केवल नैतिकता की नींव है बल्कि सफल जीवन का मूल मंत्र भी.

Life lessons from the Gita: क्यों करनी चाहिए इन पांचों की सेवा?

1. Importance of Serving Parents | जीवन की नींव होते है माता-पिता

Aging And Mental Health | Gita Updesh
Aging and mental health

Why should we serve parents according to the Bhagavad Gita? माता-पिता हमारे जीवन के पहले गुरु होते हैं. वे निस्वार्थ प्रेम, त्याग और परिश्रम के माध्यम से हमें इस संसार में लाते हैं. उनकी सेवा करना केवल एक कर्तव्य नहीं, बल्कि उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का माध्यम है. गीता हमें सिखाती है कि जो संतान माता-पिता की सेवा करती है, वह कभी जीवन में अकेली नहीं होती.

2. Bhagavad Gita Teachings on Guru and Disciple | ज्ञान का प्रकाश होता है गुरु

Neem Karoli Baba Meaning Of Guru By Sadhguru: गुरु बैसाखी नहीं, पुल क्यों? Bhagavad Gita Teachings On Guru And Disciple
Bhagavad gita teachings on guru and disciple

गुरु वह दीपक हैं जो अज्ञान रूपी अंधकार को मिटाकर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं. गुरु की सेवा से हमें न केवल शिक्षा मिलती है, बल्कि आत्मिक और सामाजिक विकास भी होता है. उनके सान्निध्य में जीवन का उद्देश्य स्पष्ट होता है.

3. अग्नि: पवित्रता और ऊर्जा का प्रतीक

Holika Dahan 1 2
Life lessons from the Gita

अग्नि न केवल यज्ञों में पूजनीय है, बल्कि वह ऊर्जा और पवित्रता का भी प्रतीक है. अग्नि का सम्मान करना, उसके नियमों का पालन करना- यह हमें प्रकृति के साथ संतुलन में रहना सिखाता है. अग्नि की सेवा का अर्थ है अपनी जीवनशैली को सात्विक और शुद्ध बनाए रखना.

4. Atithi Devo Bhava | देवता के रूप में पूजनीय है अतिथि

Family Time 1 2
4. Atithi devo bhava | देवता के रूप में पूजनीय है अतिथि

अतिथि देवो भवः की भावना भारतीय संस्कृति की आत्मा है. अतिथि का स्वागत करना, सेवा करना केवल शिष्टाचार नहीं बल्कि आत्मिक सुख का कारण है. जो लोग अतिथि की सेवा में तत्पर रहते हैं, उनके घर में सकारात्मकता और सौभाग्य का वास होता है.

5. Geeta Quotes on Father | अनुशासन और संरचना के स्तंभ पिता

Mental Health
Geeta quotes on father

पिता जीवन में अनुशासन, कर्तव्य और लक्ष्य की भावना लाते हैं. उनके अनुभव और मार्गदर्शन से ही हम जीवन के संघर्षों का सामना करना सीखते हैं. गीता के अनुसार, पिता की सेवा करने वाला व्यक्ति जीवन में स्थिरता और सफलता दोनों पाता है.

गीता का यह उपदेश केवल एक धार्मिक सूत्र नहीं है, यह हमारे सामाजिक और मानसिक विकास की जड़ है. जो मनुष्य इन पांचों की यत्नपूर्वक सेवा करता है, उसका जीवन न केवल शांतिपूर्ण होता है, बल्कि उसमें हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है.
यह उपदेश हमें याद दिलाता है कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, और यही जीवन को सार्थक बनाता है.

Also Read: Gita Updesh: संसार से आशा रखना और परमात्मा से निराश होना ये हैं जीवन की सबसे बड़ी दो भूलें

Also Read: Gita Updesh: दूसरों को दुःख देकर धन जुटाना है महापाप- श्रीमद्भगवद्गीता

Also Read: Gita Updesh on Friendship: इन 4 प्रकार के लोगों से कभी न करें मित्रता इनके संबंध से केवल दुख ही प्राप्त होता है

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel