Beauty Tips: इन 3 होममेड ड्रिंक्स से स्किन बनेगी ग्लोइंग, बिना पैसे खर्च किये सेहत को भी होंगे जबरदस्त फायदे!
Beauty Tips: अगर आप अपनी स्किन को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के साथ ही अपने हेल्थ को भी सुधारना चाहते हैं तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे ड्रिंक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें नियमित तौर पर पीकर आप अपने सेहत को कई तरह के फायदे पहुंचा सकते हैं.
Beauty Tips: खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन की चाहत हम सभी को रहती है. इस ख्वाइश को पूरा करने के लिए अक्सर हम मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स या फिर अलग-अलग स्किन ट्रीटमेंट्स पर निर्भर रहते हैं. ये प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट काम तो भले ही कर जाते हैं लेकिन इनमें पैसे और समय काफी खर्च हो जाते हैं. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की है जो नेचुरल तरीके से अपनी स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत ही नहीं बनाना चाहते हैं बल्कि अपने सेहत को भी फायदा पहुंचाना चाहते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे होममेड ड्रिंक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अगर आप नियमित तौर पर पीना शुरू कर दें तो इससे सिर्फ आपकी स्किन ग्लोइंग नहीं बनती बल्कि आपके शरीर को अंदर से भी कई तरह के फायदे होते हैं. तो चलिए इन ड्रिंक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
हर रोज पीएं सौंफ का पानी
सौंफ के पानी के फायदे में अगर आपको बताएं तो शायद आपको भरोसा नहीं होगा. लेकिन, जब आप नियमित तौर पर इसे पीना शुरू करते हैं तो इससे आपकी डाइजेशन बेहतर होती है. जब आपकी डाइजेशन बेहतर रहती है तो इसका असर आपकी स्किन पर भी देखने को मिलता है. इस ड्रिंक को तैयार करने के लिए आपको एक ग्लास पानी में सौंफ, अजवाइन और क्रश किया हुआ अदरक डालना है. इस ड्रिंक को कुछ देर के लिए छोड़ देना है. जब आप इस ड्रिंक को पीना शुरू करते हैं तो कुछ ही समय में आपकी स्किन अंदर से क्लीन हो जाती है.
बीटरूट ड्रिंक पीना फायदेमंद
अगर आप अपनी स्किन को बेहतर और खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको चुकंदर का ड्रिंक पीना शुरू कर देना चाहिए, आपकी स्किन के लिए इसे बेस्ट ड्रिंक माना गया है. अगर आप इस जूस को घर पर तैयार करना चाहते हैं तो आपको एक ग्लास में चुकंदर के टुकड़ों को डालना है और साथ ही पुदीने की पत्तियां और नींबू का रस भी डालना है. अब इसे कुछ देर के लिए इसे ही छोड़ देना है और बाद में इस पानी को पी लेना है. इसे नियमित तौर पर पीने से आपकी स्किन नैचुरली पिंक लगती है और साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है.
पीना शुरू करें खीरे का पानी
अगर आप अपनी स्किन को अंदर से हाइड्रेटेड रखना चाहते हैं तो इससे बेहतर आपके लिए कोई ड्रिंक हो नहीं सकती है. इस मैजिकल ड्रिंक को तैयार करने के लिए आपको एक बोतल ले लेना है और उसे पानी से भर देना है. इस पानी में अब खीरे के टुकड़ों को, चीया सीड्स और नींबू के रस को डाल देना है. अब आराम से इस पानी को छोड़ दें जबतक सभी बीज अच्छे से फूल न जाएं. जब आप इसे पीना शुरू करते हैं तो कुछ ही समय में आपकी स्किन सॉफ्ट भी लगने लगती है.
