28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बोले, देश में कोई गरीब भूख से नहीं मरेगा, ये मोदी की गारंटी है

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े. उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों से साझा किए गए अनुभवों को सुना. उन्होंने प्रधानमंत्री के संबोधन को भी सुना. उन्होंने कहा कि गरीबों को अनाज देने के लिए गरीब कल्याण योजना चलायी जा रही है.

खूंटी/तोरपा/रनिया(चंदन): देश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं मरेगा, यह मोदी की गारंटी है. 2047 में जब देश आजादी का 100वां वर्ष मना रहा होगा तब हमारा देश विकसित हो चुका होगा. हिंदुस्तान को विकसित देश बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के साथ हम भी जुड़ें. हम सभी विकसित भारत का ब्रांड एंबेसडर बनें. ये बातें कृषि एवं जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शनिवार को खूंटी जिले के तोरपा, रनिया व मुरहु प्रखंड के पेलोल में आयोजित कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि देश के किसान हमारी शान हैं. अब महिला किसान ड्रोन दीदी बनाई जाएगी. उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि वे नैनो खाद व कीटनाशक का छिड़काव ड्रोन से कर सकें. देश में सभी को पक्का आवास मिले, इसके लिए पीएम आवास योजना चलायी जा रही है. उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैस कनेक्शन दिये जा रहे हैं. गरीबों को अनाज देने के लिए गरीब कल्याण योजना चलायी जा रही है. किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत राशि दी जा रही है. यह मोदी की गारंटी है. उन्होंने कहा कि देश के लोग जल, जंगल, जमीन से जुड़कर अपनी प्रगति के साथ देश की प्रगति से जुड़ें.

विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खूंटी जिले के रनिया प्रखंड के मानहातु में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, डिंबुकेल नाला पर पुल, मरचा रनिया मेन रोड से टंगरकेला-तपकरा भाया ईटम सिदम रोड, बेलसियागढ़ से कुलाफ भाया जलमादी तक पथ निर्माण, तोरपा प्रखंड अंतर्गत पंडड़िया मोड़ से रिडूग भाया कोंकेया पथ निर्माण कार्य, एचएल ब्रिज पंडड़िया मोड़ से रिडूग भाया कोंकेया पथ पर निर्माण कार्य, खूंटी तोरपा पीडब्ल्यूडी पथ से बारकुली तक पथ निर्माण कार्य, डोड़मा से बिसुनपुर भाया सुंदारी तक पथ निर्माण कार्य तथा मुरहु प्रखंड अंतर्गत पेलोल में एचएल ब्रिज लोकल नाला चौनेज 7990 मी नील फैक्ट्री से पेलोल ब्रिज तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

Also Read: VIDEO: प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी से विशेष बातचीत में क्या बोलीं साहित्यकार ममता कालिया?

विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़ें

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े. उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों से साझा किए गए अनुभवों को सुना. उन्होंने प्रधानमंत्री के संबोधन को भी सुना. मौके पर विधायक कोचे मुंडा, डीडीसी नीतीश कुमार सिंह, एसडीओ अनिकेत सचान, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रषेखर गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, संतोष जायसवाल, निखिल कंडुलना, नारायण साहू, परमानंद कश्यप, ज्योतिष भगत, पुरेन्द्र मांझी विनोद भगत, अजित तोपनो, दीपक तिग्गा आदि उपस्थित थे.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन की देवघरवासियों को 255 करोड़ की सौगात, 2025 तक झारखंड को ताकतवर बनाने का किया वादा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें