33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Valentine Day 2021: Hina Khan की ‘मिरर किस’ करते हुए Viral हो रही है Photo, कुछ इस तरह से नौतिक के करीब आ रही हैं अक्षरा

Hina Khanm, Hina Khan viral photos,Hina Khan instagram images: कल वैलेंटाइन डे है और ऐसे मौके पर फैंस अपने चहेते स्टार के बारे में जानने के लिए इच्छुक रहते हैं कि वो किस तरह से इस दिन को सेलिब्रेट करने वाले हैं. टीवी एक्ट्रेस हिना खान की फैन फॉलोविंग बहुत ज्यादा है और उनके एक फैन ग्रुप ने वैलेंटाइन डे के अवसर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें अक्षरा यानी हिना अपने नौतिक यानी करण मेहरा को मिरर किस दे रही हैं. forever_akshra नामक एक हिना के फैन ग्रुप ने हिना की इस तस्वीर को शेयर किया है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.

कल वैलेंटाइन डे है और ऐसे मौके पर फैंस अपने चहेते स्टार के बारे में जानने के लिए इच्छुक रहते हैं कि वो किस तरह से इस दिन को सेलिब्रेट करने वाले हैं. टीवी एक्ट्रेस हिना खान की फैन फॉलोविंग बहुत ज्यादा है और उनके एक फैन ग्रुप ने वैलेंटाइन डे के अवसर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें अक्षरा यानी हिना अपने नौतिक यानी करण मेहरा को मिरर किस दे रही हैं. forever_akshra नामक एक हिना के फैन ग्रुप ने हिना की इस तस्वीर को शेयर किया है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. हालांकि ये एक थ्रोबैक फोटो है उस वक्त की है जब हिना और करण की जोड़ी जो सुुपरहिट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आया करती थी.

Also Read: Shweta Tiwari बनीं ‘सुपर मॉम’, बेटे रेयांश के साथ ली प्यारी तस्वीर, फैंस बोले कहां फंस गए . . .

फैंस कर रहे हैं हिना की तस्वीर पर मजेदार कमेंट

अक्षरा की इस तस्वीर पर फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है हैप्पी किस डे, एक फैन ने लिखा है अरे एपिसोड नंबर क्या है, वहीं ढेर सारे फैंस ने हर्ट शेप इमोजी के जरिए एक्ट्रेस पर प्यार बरसाया है. आपको बता दें ये रिश्ता क्या कहलाता है कि सुपरहिट जोड़ी अक्षरा और नैतिक शो की जान हुआ करते थे. फिलहाल शो में सीरत और कार्तिक की जोड़ी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.

हाल ही में हिना ने इंडस्ट्री में 12 साल पूरे किए

हाल ही में इंटरटेंमेंट इंडस्ट्री में 12 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वो केक के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर पर हिना ने कैप्शन लिखा है हिना के बेमिसाल 12 साल.

Also Read: सुमोना चक्रवर्ती, मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना? किस एक्ट्रेस का है रेड बिकिनी में हॉटेस्ट लुक? BOLD PHOTOS

ये रिश्ता क्या कहलाता है के बारे में हिना ने कही थी ये बात

हिना ने बताया वो आठ सालों तक अपने सेट से शूटिंग कर वापस लौटतीं थी और उन्हें उन दिनों फैशन के प्रति ज्यादा रुझान नहीं रहता था, उन्होंने बताया कि वे अपने किरदार में पूरी तरह ढल गईं थीं. फैशन के बारे में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं था कि बाहर क्या चल रहा है. शो छोड़ने के बाद ऐसा लग रहा था कि वो फिर से पैदा हुईं हैं. एक्ट्रेस ने द टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उन्होंने अपने आप को दुनिया के अनुसार फिर से ढाला. उन्होंने बताया कि समय के साथ लोगों का नजरिया भी बदल जाता है. अब वो भी समझ गईं हैं कि सेलिब्रिटीज को जमाने के साथ बदलना बेहद जरूरी है.

Also Read: निया शर्मा ने सिर्फ जैकेट पहनकर कराया फोटोशूट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक्‍ट्रेस का ये बोल्‍ड VIDEO

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें