Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: गिल्ट के चलते 85 करोड़ की डील में फंसा अरमान, पोद्दार हाउस की औरतें बेचेंगी गहने, ब्लैंक चेक से बढ़ेगा ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: अपकमिंग एपिसोड में अरमान 85 करोड़ की डील में फंसता नजर आएगा. उधर अभिरा घर की जिम्मेदारियों में कैद होगी और पोद्दार परिवार पर संकट और गहराएगा.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक बार फिर हाई-वोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है. अबीर और कियारा की शादी के बाद जहां एक ओर खुशियों का माहौल था. वहीं दूसरी ओर पोद्दार परिवार एक नई मुसीबत में फंस गया है. इस बार परिवार की परेशानी की जड़ बना है कृष, जिसने पोद्दार फर्म को बेचकर सबको सड़क पर ला दिया है.
फर्म के बिकने का गिल्ट अरमान को अंदर से तोड़ रहा है. उसे लगता है कि अगर वह उस वक्त मौजूद होता, तो कृष यह कदम नहीं उठा पाता. इस मुश्किल वक्त में अभिरा अरमान का सहारा बनती है, लेकिन इसके बावजूद अरमान एक बड़ा और सख्त फैसला लेता है. वह अभिरा को घर की चारदीवारी में बांध देता है और खुद फर्म को वापस पाने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले लेता है. उदास मन से अभिरा यह फैसला मान लेती है. अब आगे क्या कुछ होगा, आइए बताते हैं.
फर्म के लिए पोद्दार हाउस की औरतें बेचेंगी गहने
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान अपने चाचा सा के साथ कंपनी के नए मालिक से डील करने जाता है, जहां उसे फर्म के बदले 85 करोड़ रुपये की भारी रकम चुकाने की शर्त रखी जाती है. अरमान की मदद के लिए बुआ सा भी अपनी प्रॉपर्टी आगे कर देती हैं. वहीं घर में अभिरा परिवार की मदद के लिए सबके गहने इकट्ठा करने लगती है. इस मौके पर तान्या अपनी ज्वैलरी देती है और फूफा सा भी अपनी प्रॉपर्टी लाने का फैसला करते हैं.
बेसुध हालत में घर से निकलेंगी दादी सा
इसी बीच दादी सा बेसुध हालत में घर से निकल जाती हैं, लेकिन अरमान, मनोज और काजल उन्हें समय रहते पोद्दार हाउस के गेट पर रोक लेते हैं. बाद में अभिरा सारी ज्वैलरी अरमान को सौंप देती है. नाश्ते के दौरान अभिरा को मनोज से अरमान की डील के बारे में सच्चाई पता चलती है.
सुनेना करेगी कियारा की चारु से तुलना
दूसरी ओर गोयनका हाउस में भी तनाव बढ़ता दिखेगा, जहां सुनेगा बार-बार कियारा की तुलना चारु से करती है. यह बात कियारा को अंदर से तोड़ देती है, लेकिन वह चुप रहती है.
आगे शो में बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब एक बड़ा बिजनेसमैन अरमान को ब्लैंक चेक देगा और बदले में उससे अपनी बच्ची को बचाने की शर्त रखेगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि अरमान 85 करोड़ का इंतजाम कैसे करता है और यह नई डील किस मोड़ पर जाकर रुकती है.
