Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान–अभीरा का प्लान होगा फेल, परिवार में बढ़ेगी कड़वाहट

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में अरमान और अभीरा की परिवार को जोड़ने की कोशिश बेकार जाएगी. उनका बनाया हुआ प्लान उल्टा पड़ेगा और रिश्तों में कड़वाहट बढ़ेगी. विवाद सुलझाने के बजाय हालात और बिगड़ेंगे, जिससे दोनों बेहद निराश दिखाई देंगे.

By Pushpanjali | December 2, 2025 1:07 PM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के आगामी एपिसोड में दर्शक परिवार के भीतर नए तनाव और भावनात्मक उतार–चढ़ाव देखेंगे. शुरुआत में दादी सा इस बात को लेकर उत्सुक होंगी कि अभीरा और अरमान की शादी की सालगिरह कैसे गुजरेगी. अगले ही सुबह दर्शक देखेंगे कि दोनों एक-दूसरे से नाराज दिखाई देंगे और मां सा व दादी सा के सामने झगड़े की कहानी सुनाएंगे. यह झगड़ा असल में दोनों का एक सोचा-समझा प्लान होगा, जिसके जरिए वे दोनों बुजुर्गों के बीच बढ़ रही दूरी को कम करने की कोशिश करेंगे.

अभीरा और अरमान करेंगे झगड़ने का नाटक

जैसे ही अभीरा सच बताने की कोशिश करेगी, अरमान उसका रास्ता रोक देगा. दोनों को एहसास होगा कि मां सा और दादी सा उनकी बात सुन रही होंगी, इसलिए वे अपना नाटकीय झगड़ा और भी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाएंगे, जिससे दोनों बुजुर्ग खुद को दोषी महसूस करेंगी.

कोर्ट जाते वक्त होगा जमकर हंगामा

जब कोर्ट जाने की बात आएगी, तब अरमान और अभीरा बहाने बनाएंगे. यह देख मां सा और दादी सा खुद उन्हें साथ ले जाने का फैसला करेंगी. कोर्ट पहुंचने के बाद दोनों नकली झगड़े को और तेज करेंगे और यह तक कह देंगे कि उन्हें अपनी शादी पर पछतावा होगां यह सुनकर दादी सा और मां सा चौंक जाएंगी और उन्हें समझाने की कोशिश करेंगी लेकिन इसी प्रक्रिया में वे यह महसूस करेंगी कि वे खुद एक-दूसरे से कभी माफी नहीं मांगतींं.

मां सा को होगा शक

जल्द ही मां सा को शक हो जाएगा कि यह पूरा ड्रामा किया जा रहा हैं जैसे ही वे मैरा को बुलाने की बात करेंगी, अरमान और अभीरा की पोल खुलेगी. सच सामने आने पर दोनों बुजुर्ग नाराज होकर वहां से चली जाएंगी. इससे अरमान और अभिरा का प्लान विफल हो जाएगा और वे हताश महसूस करेंगे. अरमान को यह एहसास होगा कि उनका परिवार शायद सच में टूटता हुआ नजर आएगा.

एपिसोड के अंत में अभीरा भविष्य में एक खुशहाल परिवार की कल्पना करेगी, लेकिन हकीकत उससे बिल्कुल उलटी दिखाई देगी. प्रोमो में शो के पुराने किरदारों की झलक भी दिखाई जाएगी.

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के 5000 एपिसोड पूरे होने पर अभीरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये एक बड़ा पल है