TRP Report Week 52: तुलसी बनी टीआरपी क्वीन, तो इस नए सीरियल ने अनुपमा की बजाई बैंड, देखें टॉप 5 शोज के नाम

TRP Report Week 52: 52वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट ने टीवी की दुनिया में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने टॉप पोजिशन हासिल की, वहीं ‘नागिन 7’ ने शानदार एंट्री मारी है. हालांकि ‘अनुपमा’ इस बार पीछे हो चुकी है.

By Shreya Sharma | January 8, 2026 1:55 PM

TRP Report Week 52: टीवी की दुनिया में हर हफ्ते दर्शकों की पसंद का असली फैसला टीआरपी लिस्ट करती है. जैसे फिल्मों की किस्मत बॉक्स ऑफिस तय करता है, वैसे ही सीरियल्स का भविष्य टीआरपी नंबरों पर टिका होता है. अब 52वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है और इस बार इसमें बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. लंबे समय से टॉप पर बने रहने वाले शोज को कड़ी टक्कर मिली है और कुछ नए नामों ने बाजी मार ली है.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2

इस हफ्ते सबसे बड़ा धमाका किया है ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने. स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय स्टारर इस शो ने 2.2 की टीआरपी के साथ पहला स्थान हासिल किया है. सीरियल की कहानी इन दिनों बेहद इमोशनल मोड़ पर चल रही है.

नागिन 7

दूसरे नंबर पर एंट्री मारी है ‘नागिन 7’ ने. यह शो हाल ही में ऑनएयर हुआ है, लेकिन आते ही इसने अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा दी है. 2.1 की टीआरपी के साथ ‘नागिन 7’ ने दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है. नागिन फ्रेंचाइजी का जादू हमेशा से दर्शकों पर चलता आया है और इस बार भी रहस्य, बदला और फैंटेसी का तड़का लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

अनुपमा

वहीं, रुपाली गांगुली का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ इस हफ्ते थोड़ा पीछे खिसक गया है. टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहने वाला यह सीरियल 52वें हफ्ते में 2.1 की टीआरपी के साथ तीसरे नंबर पर आ गया है. पिछले कुछ समय से कहानी में चल रहे बदलाव और ट्रैक को लेकर दर्शकों की राय बंटी हुई नजर आ रही है, जिसका असर टीआरपी पर साफ दिखा है. 

बाकी शोज के नाम

टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर ‘आईटीए अवॉर्ड्स 2025’ रहा और इस बार भी यह शो 2.0 की टीआरपी के साथ टॉप 5 में जगह बनाने में सफल रहा. पांचवें स्थान पर शरद केलकर स्टारर सीरियल ‘तुम से तुम तक’ है, जिसे 1.9 की टीआरपी मिली है. यह शो धीरे-धीरे दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना रहा है.

ये भी पढ़ें: Toxic Movie: यश के जन्मदिन पर फैंस को मिला बड़ा तोहफा, ‘राया’ बन इंटेंस और एक्शन अवतार में सामने आए रॉकस्टार, देखें वीडियो