Top Shows in OTT: बिजनेस से कुकिंग तक, इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देने वाले है ये शानदार रियलिटी शोज, देखें लिस्ट

Top Shows in OTT: नए साल 2026 की शुरुआत ओटीटी दर्शकों के लिए खास होने वाली है. इस हफ्ते कई पॉपुलर हिंदी शोज अपने नए सीजन के साथ स्ट्रीम हो रहे हैं. कुकिंग और रोमांस से भरपूर ये शोज ओटीटी पर दर्शकों को पूरा एंटरटेनमेंट पैकेज देने वाले हैं.

By Shreya Sharma | January 6, 2026 9:36 PM

Top Shows in OTT: नया साल 2026 शुरू होते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एंटरटेनमेंट की पूरी धूम मच गई है. टीवी दर्शकों के लिए यह हफ्ता बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि कई पॉपुलर हिंदी शोज अपने नए सीजन के साथ ओटीटी पर दस्तक देने वाले हैं. बिजनेस की दुनिया से लेकर किचन की गर्माहट और प्यार-ड्रामे से भरे रियलिटी शो तक, हर तरह का मजा इस हफ्ते देखने को मिलेगा. अगर आप भी ओटीटी पर नए शोज देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये लिस्ट आपके लिए एकदम परफेक्ट है.

शार्क टैंक इंडिया सीजन 5

‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 5’ 5 जनवरी 2026 से Sony LIV पर स्ट्रीम हो चुका है. पिछले चार सीजन की जबरदस्त कामयाबी के बाद इस शो को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह था और अब आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. शो का पहला एपिसोड 5 जनवरी की रात 10 बजे से स्ट्रीम किया गया.

मास्टरशेफ इंडिया सीजन 9

खाने के शौकीनों के लिए इस हफ्ते दूसरा बड़ा धमाका है ‘मास्टरशेफ इंडिया सीजन 9’ Sony LIV पर ही 5 जनवरी 2026 से शुरू हो गया है. इस बार शो एक नए अंदाज और नए कॉन्सेप्ट के साथ लौटा है. जज की कुर्सी पर एक बार फिर शेफ कुणाल कपूर, विकास खन्ना और रणवीर ब्रार नजर आ रहे हैं और इस सीजन का थीम  ‘प्राइड ऑफ इंडिया’ है.

एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 16

अगर आपको ड्रामा, रोमांस और ट्विस्ट पसंद हैं, तो ‘MTV Splitsvilla Season 16’ आपके लिए परफेक्ट है. यह शो 9 जनवरी 2026 से JioHotstar पर स्ट्रीम होगा. इस सीजन का नाम है ‘स्प्लिट्सविला X6: लव और मनी’, जो कहानी को और दिलचस्प बना देता है. शो की मेजबानी एक बार फिर करण कुंद्रा और सनी लियोनी करते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Worldwide Collection Day 32: 32 दिन बाद भी रणवीर सिंह का दबदबा कायम, साउथ के इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने निकली ‘धुरंधर’