Prince Narula Viral Arrest Video: गिरफ्तारी की वीडियो पर प्रिंस नरूला ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ”मैं गिरफ्तार…”

Prince Narula Viral Arrest Video: सोशल मीडिया पर वायरल प्रिंस नरूला गिरफ्तारी वीडियो ने फैंस को चौंका दिया. अब आखिरकार स्टार ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और सच्चाई बताई है.

By Pushpanjali | January 8, 2026 5:40 PM

Prince Narula Viral Arrest Video: रियलिटी शो के मशहूर स्टार प्रिंस नरूला इन दिनों चर्चा में हैं. बिग बॉस 9 और एमटीवी रोडीज X2 जीतकर लोकप्रिय हुए प्रिंस नरूला का हाल ही में एक ‘गिरफ्तारी वीडियो’ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में ऐसा दिखाया गया कि प्रिंस को गिरफ्तार किया जा रहा है, जिससे उनके फैंस और ट्रेंडिंग प्लेटफॉर्म्स पर हड़कंप मच गया.

हालांकि, इस वीडियो की सच्चाई सामने आने पर पता चला कि यह वीडियो फेक और एडिटेड था.

प्रिंस नरूला ने तोड़ी चुप्पी

इस अफवाह के बीच, प्रिंस नरूला ने पहली बार अपने फैंस और मीडिया के सामने सफाई दी. टेली चक्कर (Telly Chakkar) से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं गिरफ्तार नहीं हुआ था, यह वीडियो एक ब्रांड शूट का हिस्सा था.” उन्होंने साफ किया कि वायरल वीडियो का गिरफ्तारी से कोई लेना-देना नहीं है.

प्रिंस नरूला का करियर

प्रिंस नरूला ने बिग बॉस सीजन 9 में जीत हासिल की थी, जो 2015-2016 में प्रसारित हुआ और सलमान खान द्वारा होस्ट किया गया. उन्होंने अपनी बेहतरीन गेमप्ले, रणनीतिक लड़ाइयों और पसंदीदा व्यक्तित्व के कारण दर्शकों का दिल जीत लिया. प्रिंस ने रिषभ सिन्हा और मंडाना करीमी के साथ प्रतिस्पर्धा कर ग्रैंड विजेता का ताज अपने नाम किया.

बिग बॉस से पहले ही प्रिंस नरूला ने एमटीवी रोडीज 12 और स्प्लिट्सविला 8 जीतकर रियलिटी शोज के किंग के रूप में पहचान बनाई थी. बिग बॉस हाउस में ही उन्होंने युविका चौधरी से मुलाकात की और दोनों ने 2018 में शादी कर ली.

फैंस ने ली राहत की सांस

फैंस ने प्रिंस नरूला के बयान के बाद राहत की सांस ली. सोशल मीडिया पर लोग अब उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं और वायरल वीडियो को लेकर फैल रही अफवाहों को बेबुनियाद बता रहे हैं.

कुल मिलाकर, यह स्पष्ट हो गया है कि प्रिंस नरूला की गिरफ्तारी का वीडियो पूरी तरह फेक था और स्टार का करियर और निजी जिंदगी दोनों ही सुरक्षित हैं.

यह भी पढ़ें: पवन सिंह की तीसरी शादी की अफवाहों पर परिवार ने तोड़ी चुप्पी, चाचा धर्मेंद्र सिंह बोले– ‘सब झूठ है’