MasterChef India 9: बिना हाथों के बनाया लाजवाब खाना, रतना तमांग ने मास्टरशेफ में रच दिया इतिहास
MasterChef India 9: नेपाल के रतना तमांग, जिन्होंने 2015 में दोनों हाथ खो दिए, मास्टरशेफ इंडिया 9 में अपने अदम्य हौसले और कुकिंग के हुनर से सबका दिल जीत लिया. बिना हाथों के बनाए उनके नूडल्स ने जजों को प्रभावित कर उन्हें एप्रन दिलाया.
MasterChef India 9: सोनी टीवी का लोकप्रिय कुकिंग रियलिटी शो मास्टरशेफ इंडिया अपने नौवें सीजन के साथ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत रहा है. शो के ऑडिशन राउंड के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, लेकिन इन्हीं में से एक ऑडिशन ऐसा है जिसने हर किसी को भावुक और हैरान कर दिया. यह ऑडिशन है नेपाल के काठमांडू से आए रतना तमांग का, जिन्होंने बिना हाथों के ऐसा लाजवाब खाना बनाया कि जज भी उनके जज्बे के सामने नतमस्तक हो गए.
दोनों हाथ नहीं, फिर भी हौसला मजबूत
वीडियो में देखा जा सकता है कि रतना तमांग के दोनों हाथ नहीं हैं. इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने अपने सीधे हाथ में हुक जैसा उपकरण लगाया हुआ था, जिसकी मदद से वे सब्जी काटना, चॉपिंग करना और कुकिंग के बाकी काम बेहद आत्मविश्वास और तेजी से करते नजर आए. उनकी फुर्ती और तकनीक देखकर वहां मौजूद जज, कैमरा टीम और दूसरे लोग भी कुछ देर के लिए स्तब्ध रह गए.
हौसले से हासिल की मास्टरशेफ की मंजिल
जजों ने जब रतना से उनके जीवन के सबसे बड़े हादसे के बारे में पूछा, तो उन्होंने अपनी दर्दभरी लेकिन प्रेरणादायक कहानी साझा की. रतना ने बताया कि साल 2015 में बिजली का करंट लगने से उन्हें अपने दोनों हाथ गंवाने पड़े. इस हादसे ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया. रतना ने कहा, “उस वक्त मेरे सामने तीन ही रास्ते थे- या तो मैं आत्महत्या कर लूं, या भीख मांगूं, या फिर अपने खाना बनाने के शौक को जिंदा रखूं. मैंने तीसरा रास्ता चुना.” खाना बनाने के जुनून ने रतना को हार मानने नहीं दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने कुकिंग वीडियो शेयर करने शुरू किए, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया. अपने जज्बे, मेहनत और हुनर के दम पर रतना धीरे-धीरे आगे बढ़ते गए और आखिरकार मास्टरशेफ के मंच तक पहुंच गए.
मास्टरशेफ में रतना ने नूडल्स तैयार किए, जो जजों को बेहद पसंद आए. उनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर जजों ने उन्हें मास्टरशेफ का एप्रन पहनाया जो उनके संघर्ष और सफलता की एक बड़ी पहचान बन गया.
यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 3: ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ में अर्जुन बिजलानी की धमाकेदार एंट्री, अभिषेक कुमार से हुई तीखी नोकझोंक
