Malayalam Actor Anil P Nedumangad Death: फिल्म इंडस्ट्रीज के लिए साल 2020 कई बुरी खबरों को लेकर आया है. अब एक और बुरी खबर से फैंस बुरी तरह टूट गए हैं. मलयालम सिनेमा के जाने-माने एक्टर अनिल पी (Anil P) का शुक्रवार शाम को निधन हो गया. एक्टर अपने दोस्तों के साथ मालनकारा डैम में नहाने गए थे. इस दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई. उनकी मौत से उनके चाहने वाले काफी दुखी हैं. मलयालम सेलिब्रिटीज ने भी उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले से बाहर थे. इस दौरान दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए वो डैम की तरफ चले गए, जहां वो गहर पानी में डूब गए. उनको डैम से निकालकर अस्पताल ले जाया गया था. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वहीं, केरल के चीफ मिनिस्टर पिनाराई विजयन ने अनिल पी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. इसके अलावा इंडस्ट्री के तमाम लोगों ने अनिल पी के निधन को लेकर सोशल मीडिया पर दुख जाहिर किया है. बता दें कि एक्टर अय्यपन्नुम कोशियुम, पोरिंजु मरियम जोस समेत कई सारी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
Posted : Abhishek.