Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: एक्जीबिशन में पहुंच फूट-फूट कर रोने लगी तुलसी, मिहिर-नॉयना की नजदीकियां देख उजड़ा संसार

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है. एक्सीबिशन में तुलसी और मिहिर का आमना-सामना होगा, लेकिन अपने पति को सौतन के साथ देखकर तुलसी टूट जाएगी.

By Shreya Sharma | January 4, 2026 10:04 AM

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक बार फिर दर्शकों की भावनाओं से खेलने वाला है. आने वाले एपिसोड में तुलसी और मिहिर के दोबारा मिलने की उम्मीद जहां फैंस को खुश कर रही थी, वहीं उससे पहले तुलसी की जिंदगी में एक ऐसा तूफान आने वाला है, जो उसे अंदर तक तोड़ देगा. नॉयना मिहिर को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार नजर आ रही है. वह खुद को मिहिर की पत्नी साबित करने की कोशिश में हर मौके का फायदा उठा रही है. दूसरी ओर, तुलसी अपने बेटे और पोते-पोतियों से मिलकर बहुत खुश है. 

तुलसी का मन हुआ बेचैन

आने वाले एपिसोड में नॉयना और मिहिर एक साथ इस एक्जीबिशन में पहुंचते हैं और तुलसी को भी जबरदस्ती वहां बुला लिया जाता है. जैसे ही तुलसी को पता चलता है कि मिहिर भी उसी जगह मौजूद है, उसका दिल जोर-जोर से धड़कने लगता है. वह बाहर से खुद को संभालने की कोशिश करती है, लेकिन अंदर ही अंदर उसका मन बेचैन हो जाता है. एक्जीबिशन में तुलसी अपने आसपास के लोगों को नजरअंदाज करने लगती है. उधर मिहिर को भी अजीब सा एहसास होता है कि तुलसी उसके आसपास ही है. भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि दोनों एक-दूसरे को देख नहीं पाते.

तुलसी और मिहिर आए आमने-सामने

जब तुलसी की नजर अचानक मिहिर और नॉयना पर पड़ती है, तब वह टूट जाती है. नॉयना मिहिर के साथ पत्नी की तरह पेश आती है, मानो वही उसकी जिंदगी की हमसफर हो. यह नजारा देखकर तुलसी के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. उसका दिल टूट जाता है और आंखें भर आती हैं. इसी बीच अचानक तुलसी और मिहिर आमने-सामने टकरा जाते हैं. तुलसी को सामने देखकर मिहिर के होश उड़ जाते हैं. वह समझ नहीं पाता कि इतने सालों बाद तुलसी अचानक यहां कैसे आ गई.

तुलसी के सामने नॉयना ने चली चाल

मिहिर उससे बात करना चाहता है, हालचाल पूछना चाहता है, लेकिन तुलसी खुद को संभाल नहीं पाती. मिहिर और नॉयना को साथ देखकर तुलसी का भरोसा पूरी तरह टूट जाता है. उसे लगता है कि मिहिर ने उसकी जगह किसी और को दे दी है. नॉयना तुलसी के सामने खुद को बेचारी और मिहिर की सच्ची पत्नी दिखाने की कोशिश करती है. यह सब देखकर तुलसी अंदर ही अंदर खून के आंसू बहाने लगती है. अकेले में वह फूट-फूटकर रोती है और सोचती है कि उसके पास आज सब कुछ है, लेकिन पति का साथ नहीं.

ये भी पढ़ें: Naagin 7 Spoiler: आर्यमान के प्यार में गिरी पूर्वी, शादी से पहले रमेश के बच्चे की मां बनेगी अनंता, भेड़िए की एंट्री से मचेगा बवाल