Kaun Banega Crorepati 12 LIVE Updates, Amitabh Bachchan, KBC 12 : कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन को आज तीसरी करोड़पति मिलने वाली हैं. छत्तीसगढ़ के बस्तर की अनूपा दास हॉटसीट पर बैठी हैं. प्रोमो वीडियो में अनूपा कहती नजर आ रही हैं कि, जीत हुए पैसों से वह अपनी मां का इलाज कराएंगी जिन्हें थर्ड स्टेज का कैंसर है. वो जीती हुई पूरी राशि का उपयोग मां के इलाज में करनेवाली हैं. वह चाहती हैं कि किसी भी तरह उनकी मां पूरी तरह ठीक हो जाएं. उनकी बात सुनकर अमिताभ बच्चन भी बेहद भावुक होते नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन के इस शो की तीसरी करोड़पति भी महिला ही हैं. इससे पहले नाजिया नसीम और आईपीएस मोहिता शर्मा एक करोड़ जीत चुकी हैं. अनूपा के करोड़पति बनने के सफर को आज शो में दिखाया जाएगा. शो से जुड़े से लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए जुड़े रहें हमारे साथ...LIVE Updates
प्रश्न - रियाज पूनावाला और शौकत दुकानवाला ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट क्रिकेट में किस टीम का प्रतिनिधित्व किया है
ऑपशन -
केन्या
संयुक्त अरब अमीरात
कनाडा
ईरान
सही जवाब - संयुक्त अरब अमीरात
अनूपा दास छत्तीसगढ़ के बस्तर में सरकारी शिक्षिका हैं. वह तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं और उनका तलाक हो चुका है. वह शहर से सटे आसना हायर सेकंडरी स्कूल में भौतिकी की व्याख्याता हैं. उनके पिता दिनेश चंद्र दास ज्योतिषाचार्य हैं. माता सरस्वती दास बैंक से सेवानिवृत्त हैं. अनूपा केबीसी में उनके इलाज के लिए धन जुटाने की बात कहती हैं. वह कुछ समय से कैंसर से पीड़ित हैं.
अमिताभ बच्चन के इस शो की तीसरी करोड़पति भी महिला ही हैं. इससे पहले नाजिया नसीम और आईपीएस मोहिता शर्मा एक करोड़ जीत चुकी हैं. अब छत्तीसगढ़ के बस्तर की रहने वाली अनूपा दास (Anupa Das) 1 करोड़ रुपए जीतकर इस शो की तीसरी एक करोड़पति बनने वाली हैं. शो से जुड़ा नया प्रोमो सामने आया है.
मोबाइल पर प्ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से "केबीसी प्ले अलॉन्ग" पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्वीकृति दे. भाषा चुनें. 'प्ले नाऊ' ऑप्शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.
इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इन्वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.