Jana Nayagan Advance Booking Report: थलपति विजय की आखिरी फिल्म ने रिलीज से पहले ही ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर मचाया तूफान, एडवांस बुकिंग में बटोरे करोड़ों

Jana Nayagan Advance Booking Report: थलपति विजय की फिल्म जना नायकन ने रिलीज से पहले ही ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. आइए पूरी रिपोर्ट बताते हैं.

By Sheetal Choubey | January 5, 2026 5:23 PM

Jana Nayagan Advance Booking Report: थलपति विजय की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘जना नायकन’ ने अपनी ऑफिशियल रिलीज 9 जनवरी, 2026 से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हलचल मचा दी है. यह पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा एडवांस बुकिंग में शुरुआती अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में शामिल होती नजर आ रही है.

खास बात यह है कि विजय की यह फिल्म फुल-टाइम राजनीति में एंट्री से पहले उनकी आखिरी फिल्म मानी जा रही है. आइए आपको पूरी रिपोर्ट बताते हैं.

जना नायकन एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

Sacnilk report

Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जना नायकन’ ने सोमवार, शाम 5 बजे तक कर्नाटक और केरल में 648 शोज के लिए 11740 टिकट्स बेच दिए हैं. जिसके बाद रिलीज से पहले ही 57.1 लाख की कमाई हो चुकी है. वहीं, ब्लॉक सीट्स के साथ यह आंकड़ा 66.48 लाख तक पंहुचा है.

खास बात यह है कि अभी फिल्म ने तमिलनाडु जैसे बड़े बाजारों में अब तक पूरी तरह टिकट बुकिंग शुरू भी नहीं हुई है और यह आंकड़ा करोड़ को टच करने जा रहा है.

वर्ल्डवाइड भी गाड़े झंडे

‘जना नायकन’ की एडवांस बुकिंग में ओवरसीज मार्केट ने सबसे अहम भूमिका निभाई है. नॉर्थ अमेरिका, यूके और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और शुरुआती कमाई का बड़ा हिस्सा इन्हीं इलाकों से आया है.

Times Now की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में प्री-सेल्स के मामले में प्रभास की ‘द राजा साब’ को भी पीछे छोड़ दिया है.

वर्ल्डवाइड प्री-सेल्स: ₹35 करोड़+
ओवरसीज कलेक्शन: ₹25 करोड़+

तमिलनाडु में क्यों टिकट बुकिंग में देरी?

तमिलनाडु के कई इलाकों में सिनेमाघर मालिकों और एग्जिबिटर्स के बीच कुछ दिक्कतों के कारण टिकट बिक्री में देरी हुई है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बड़े पैमाने पर बुकिंग शुरू होगी, खासकर क्योंकि फिल्म पोंगल के मौके पर 9 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.

फिल्म की कास्ट और राजनीतिक कनेक्शन

एच. विनोद के निर्देशन में बनी ‘जना नायकन’ में मामिता बैजू, पूजा हेगड़े और बॉबी देओल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म थलपति विजय की आखिरी सिनेमाई पेशकश मानी जा रही है, क्योंकि इसके बाद वह अपनी पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) के साथ पूरी तरह राजनीति में उतरने वाले हैं और इस साल तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.

यह भी पढ़ें- Dhurandhar की रिकॉर्डतोड़ सफलता पर विवेक अग्निहोत्री का रिएक्शन, बोले- गर्व और हैरानी से भर गया हूं