20.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India’s Got Talent 10: हुनर के साथ एंटरटेनमेंट का फुल डोज, जानें कब और कहां देख सकते हैं इंडियाज गॉट टैलेंट

India's Got Talent 10: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियाज गॉट टैलेंट का नया सीजन जल्द ही वापसी करने जा रहा है. शो का नया प्रोमो जारी कर दिया गया है, जिसमें शिल्पा शेट्टी, किरण खेर और बादशाह जज की कुर्सी पर बैठे हैं. आइये जानते हैं कब कहां और कैसे शो देख सकते हैं.

India’s Got Talent 10: इंडियाज गॉट टैलेंट के नये सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब इसका 10वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. शो में एक बार फिर देश के प्रतिभाशाली लोग आएंगे और अपने टैलेंट से अपने राज्य और परिवार का नाम रोशन करेंगे. बीते कुछ सीजन काफी पॉपुलर हुए, जिसमें गायकों, नर्तकों, जादूगरों ने अपने हुनर से सभी का दिल जीता. अब, सोनी टीवी ने इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 10 का एक नया प्रोमो साझा किया, जिसमें 3 जज शिल्पा शेट्टी, किरण खेर और बादशाह की झलक देखने को मिली.

इंडियाज गॉट टैलेंट का नया प्रोमो वायरल

इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 10 के प्रोमो में हम असाधारण प्रतिभा का चकाचौंध प्रदर्शन देखते हैं, क्योंकि कई व्यक्ति अपने आश्चर्यजनक कौशल का प्रदर्शन करते हैं. इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, “अपने टैलेंट से इंडिया बनेगा दुनिया का ध्रुव तारा, और गूंज उठेगा विजय विश्व हुनर​हमारा! देखिए #IndiasGotTalent 29 जुलाई से, शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे, सिर्फ #SonyEntertainmentTelevision बराबर.”

इंडियाज गॉट टैलेंट 10 कब और कहां देखें?

इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 10 का प्रसारण 29 जुलाई, 2023 से शुरू होगा. आप इसे हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सोनी टीवी पर देख सकते हैं. यदि आप कोई एपिसोड भूल जाते हैं, तो चिंता न करें! आप इसे चैनल के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Sony LIV पर कभी भी देख सकते हैं. इस शो को अर्जुन बिजलानी होस्ट करेंगे. प्रतिभा और मनोरंजन के जश्न के साथ, इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 10 प्रेरक प्रदर्शन और असाधारण प्रतिभा की रोलर कोस्टर राइड का वादा करता है.

Also Read: सिद्धार्थ मल्होत्रा की मॉम को इम्प्रेस करना कियारा आडवाणी के लिए नहीं था आसान, बेलने पड़े थे कई पापड़
इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 9 के बारे में

इंडियाज गॉट टैलेंट 9 काफी पॉपुलर हुआ था. इसमें किरण खेर, शिल्पा शेट्टी, रैपर बादशाह और गीतकार, कवि और पटकथा लेखक, मनोज मुंतशिर जज के तौर पर देखे गये थे. स्टार्स की फनी वीडियो सेट से अक्सर वायरल हो जाती थी. दिव्यांश कचोलिया (बीटबॉक्सर) और मनुराज सिंह राजपूत (फूल वादक) को इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 9 का विजेता घोषित किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें