Oscar Awards 2022: अकेडमी अवॉर्ड (Academy Awards) या ऑस्कर (Oscar) जीतना किसी भी फिल्म डायरेक्टर्स या एक्टर्स के लिए गर्व की बात होती है. ऑस्कर 2022 का फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे थे औऱ आज ऑस्कर 2022 अवॉर्डस की घोषणा आज हो रही है. 94वें अकादमी अवॉर्ड्स का आयोजन इस बार कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में हो रहा है.
इस साल अकेडमी अवॉर्ड को Regna Hall, Amy Schumer, Wanda Skyes ऑस्कर अवॉर्ड शो होस्ट कर रहे हैं. Shawn Mendes, Rami Malek, Mila Kunis, Halle Bailey, Naomi Scott, Jamie Lee Curtis जैसे सेलेब्स अवॉर्ड प्रेजेंट करेंगे. वहीं, इंडिया की तरफ से बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की कैटेगरी में फिल्म राइटिंग विद फायर को नॉमिनेट किया गया है. निर्देशन रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष ने किया है.
भारत में यहां देख सकते है आप Oscars 2022
ऑस्कर अवॉर्ड 2022 को इंडिया में 28 मार्च को सुबह साढ़े पांच से देख सकते है. इसको आप स्टार मूवीज एचडी, स्टार वर्ल्ड, स्टार मूवीज पर देख सकते है.
शॉर्ट फिल्म (लाइव एक्शन) का अवॉर्ड- द लॉन्ग गुड बाय
Dune फिल्म को अब तक मिले छह ऑस्कर
बेस्ट फिल्म एडिटिंग
बेस्ट ओरिजनल स्कोर
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन
बेस्ट साउंड
बेस्ट विजुअल इफेक्ट
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- अरियाना डिबोस (West Side Story)
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म - encanto
Best International Feature Film- Drive My Car
Best supporting actor- Troy Kotsur (CODA)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- Jenny Beavan
Best original screenplay- Belfast
Best adapted screenplay- CODA (Siân Heder)
Best documentary feature- Summer of Soul
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी नॉमिनेशन में भारतीय फिल्म राइटिंग विद फायर का भी नाम था. हालांकि फिल्म ये अवॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाई.
Best original song- No Time To Die (Billie Eilish)
Will Smith ने कॉमेडियन Chris Rock को मुक्का मारा?
2022 के ऑस्कर टेलीकास्ट के दौरान क्रिस रॉक और विल स्मिथ के बीच कहासुनी हो गई. ऑस्कर के स्टेज पर विल ने क्रिस को मुक्का मार दिया. क्रिस ने एक्टर की पत्नी के गंजेपन पर कमेंट किया था और इस वजह से विल नाराज हो गए.