गायिका और फैशन डिजाइनर विक्टोरिया बेकहम अपने बेटे को स्कूल तक हेलीकॉप्चर में ले कर गईं.
‘आस्ट्रेलियन वोग’ की संपादिका एडविना मैक्केन ने बताया कि पत्रिका के लिए विक्टोरिया का फोटोशूट किया जा रहा था और उनका साक्षात्कार लिया जा रहा था लेकिन वह ब्रुकलिन के स्कूल की पढ़ाई में प्रदर्शन के बारे में जानने के लिए उसके अध्यापकों से मिलने का मौका गंवाना नहीं चाहती थी. मैक्केन ने कहा कि अंत में यह निर्णय लिया गया कि वह जरूरत पडऩे पर हैलीकॉप्टर से सीधे ब्रुकलिन के स्कूल जा सकती है.