Gaurav Khanna: बिग बॉस 19 विजेता गौरव खन्ना का पत्नी संग क्यूट पोस्ट वायरल, फैंस बोले ‘कपल गोल्स’
Gaurav Khanna: बिग बॉस 19 विजेता गौरव खन्ना ने पत्नी आकांक्षा चमोल के साथ इंस्टाग्राम पर प्यारी पोस्ट साझा की. फैंस ने उनकी जोड़ी को कपल गोल्स बताया.
Gaurav Khanna: ‘बिग बॉस 19’ के विजेता और टीवी अभिनेता गौरव खन्ना ने हाल ही में अपनी पत्नी आकांक्षा चमोल के साथ एक बेहद क्यूट पोस्ट इंस्टाग्राम पर साझा की. पोस्ट में दोनों ने मिलकर फनी फेस बनाए और कैमरे के लिए पोज दिए. फोटो में उनकी खुशी और सहजता साफ झलक रही थी. गौरव ने कैप्शन में लिखा, “My favourite weirdo…” और एक हार्ट इमोजी भी जोड़ा.
फैंस ने कहा, ‘Be the Gaurav to your Akansha’
पोस्ट पर फैंस की प्रतिक्रियाएं तेजी से आईं. एक फैन ने लिखा, “I love the love you two share! May your life together be filled with endless joy, laughter and love.” वहीं एक और कमेंट ने सबको मोहित कर दिया: “Be the Gaurav to your Akansha… the world needs more men like him.” सोशल मीडिया पर गौरव और आकांक्षा की जोड़ी को कई लोग क्यूट कपल गोल्स मान रहे हैं.
गौरव खन्ना ने आकांक्षा का किया सपोर्ट
हाल ही में आकांक्षा का एक डांस वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोगों ने उन्हें “attention seeker” और “fake” कहकर ट्रोल किया. गौरव खन्ना ने इस मामले पर साफ-साफ बात कही. उन्होंने बताया कि डांस पार्टी उनके पब्लिसिस्ट की टीम की जीत का जश्न था और आकांक्षा ने बस खुशी में शामिल होकर माहौल को और बड़ा बनाया. गौरव ने कहा, “मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहता हूं और ट्रोल्स की बातों से प्रभावित नहीं होता. हमारी खुशी और प्यार की कोई कीमत नहीं है.”
शादी और पर्सनल लाइफ
गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला ने नवंबर 2016 में कानपुर में शादी की थी. बिग बॉस के घर में गौरव की पर्सनैलिटी और उनकी पत्नी के लिए प्यार ने दर्शकों का दिल जीता था. अब शो के बाहर भी उनकी जोड़ी को लोग प्यार और समर्थन के लिए मिसाल मानते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘सांस नहीं ले पा रही हूं’, मुंबई की जहरीली हवा पर भड़कीं हिना खान
