Naagin 7: नागिन से बदला लेने आ रही है दुश्मनों की फौज, ड्रैगन से भेड़िए तक मचाएंगे तबाही
Naagin 7: टीवी का मशहूर फैंटेसी शो नागिन 7 शुरू होते ही सुर्खियों में बना हुआ है. सिर्फ चार एपिसोड में ही शो ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और अब मेकर्स कहानी में बड़ा ट्विस्ट लाने की तैयारी कर चुके हैं. खबर है कि शो में एक साथ 5 नए कलाकारों की धमाकेदार एंट्री होने वाली है, जो नागिन से भिड़ने वाले है.
Naagin 7: टीवी का पॉपुलर फैंटेसी शो ‘नागिन 7’ शुरू होते ही चर्चा में आ गया है. अभी तक सिर्फ चार एपिसोड ही टेलीकास्ट हुए हैं, लेकिन मेकर्स ने साफ कर दिया है कि आने वाले एपिसोड्स में कहानी और भी ज्यादा धमाकेदार होने वाली है. शो में होने वाली 5 नए कलाकारों की ताबड़तोड़ एंट्री होने वाली है, जो नागिन की दुनिया को पूरी तरह हिला कर रख देगी. फिलहाल शो में प्रियंका चाहर चौधरी और नमिक पॉल लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इनके साथ ईशा सिंह और एलिस कौशिक भी अहम किरदार निभा रही हैं. फैंस को इनकी केमिस्ट्री और कहानी की शुरुआत काफी पसंद आई है. लेकिन अब मेकर्स कहानी में बड़ा ट्विस्ट लाने की तैयारी कर चुके हैं.
इनकी एंट्री से कहानी होगी इंटेंस
खबरों के मुताबिक, नागिन 7 में अब एक साथ 5 नए किरदारों की एंट्री होगी, जो सीधे नागिन के खिलाफ खड़े नजर आएंगे. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस कनिका मान ड्रैगन के किरदार में दमदार वापसी करने जा रही हैं. उनका रोल पावरफुल होगा और वह नमिक पॉल की गर्लफ्रेंड के रूप में एंट्री ले सकती हैं. काफी समय से टीवी से दूर रहे आकाशदीप सैगल भी नागिन 7 का हिस्सा बनने वाले हैं. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘बिग बॉस’ से पहचान बनाने वाले आकाशदीप इस बार नागिन की दुश्मन टीम में नजर आ सकते हैं. उनकी एंट्री से कहानी और ज्यादा गंभीर और इंटेंस हो जाएगी.
क्या भेड़िया बनेंगे विवियन डीसेना?
नागिन 7 को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा विवियन डीसेना के नाम को लेकर हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो में एक भेड़िए का किरदार होगा, जो नागिन के खिलाफ खड़ा होगा. ‘पांड्या स्टोर’ फेम साहिल उप्पल भी नागिन 7 में एंट्री लेने वाले हैं. हालांकि उनके किरदार को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है. इसके अलावा वेदांत सलूजा का नाम भी लिस्ट में शामिल हो गया है. खबर है कि वह शो में रवीश का किरदार निभा सकते हैं. नई कास्ट और नए ट्विस्ट के साथ माना जा रहा है कि नागिन 7 की टीआरपी में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा. अभी से फैंस का रिस्पॉन्स पॉजिटिव है और आने वाले समय में यह शो टॉप 2 सीरियल्स को कड़ी टक्कर दे सकता है.
